कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव तो खत्म हो गए हैं, लेकिन सियासी उठापटक अभी-भी जारी है. कांग्रेस-बीजेपी जीते हुए आजाद प्रत्याशियों को अपनी तरफ लाने के गठजोड़ में डटे हुए हैं. सरसेई से पंचायत प्रधान सरला देवी के बीजेपी में शामिल होने के दावों की पोल 24 घंटों में ही खुल गयी.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सरसेई से पंचायत प्रधान का बीजेपी में शामिल होने का दावा किया था. सरसेई पंचायत प्रधान ने बीजेपी में शामिल होने के दावे को सिरे से नकारते हुए इसे बेबुनियाद बताया है.
बीजेपी में शामिल होने की बात से इनकार
सरसेई पंचायत की प्रधान सरला देवी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उन्होंने पंचायत का चुनाव बतौर आजाद उम्मीदवार लड़ा था. वह अब भी आजाद हैं. वह बीजेपी में शामिल में नहीं हुई हैं. सरला देवी ने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह से उनकी शिष्टाचार भेंट हुई थी.
बाद में इसे कुछ और रुप दे दिया गया. चुनाव के दौरान उन्हें जनता ने भरपूर समर्थन दिया है. ऐसे में वह अब पंचायत के विकास के लिए कृत संकल्प हैं.
शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
शिक्षा मंत्री ने 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ग्राम पंचायत सरसेई की नवनिर्वाचित प्रधान सरला देवी ने पार्टी कार्यकर्ता केहर सिंह राणा, संतोष कुमार, लाल चंद, कुबेर कटोच, केशव की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामा है.
शिक्षा मंत्री की ओर से यह भी कहा गया था कि पार्टी में उन्हें उचित मान-सम्मान दिया जाएगा. लेकिन अब 24 घंटों में ही प्रधान सरला देवी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को गलत साबित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः रोहतांग दर्रा...धुंधी में भारी बर्फबारी, मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर आवाजाही बाधित