ETV Bharat / state

पागलनाला एक बार फिर से उफान पर, लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर आवाजाही 3 घंटे तक बाधित

शकुव्रार शाम को भी पागलनाला में बाढ़ आने से सड़क आवाजाही करीब तीन घंटे तक बंद रही. नाले में आई बाढ़ के कारण आधा दर्जन से अधिक बसें भी घंटों तक सड़क के दोनों तरफ फंसी रही. इस समस्या से घाटीवासी दो दशकों से जूझ रहे हैं.

लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर आवाजाही 3 घंटे तक बाधित
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:12 AM IST

कुल्लू: बरसात का मौसम शुरू होते ही लारजी-सैंज-न्यूली मार्ग बार-बार बंद हो रहा है. शुक्रवार को लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर तलाड़ा के पास पागल नाले में भारी मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई थी. नाले में आई बाढ़ के कारण आधा दर्जन से अधिक बसें भी घंटों तक सड़क के दोनों तरफ फंसी रही और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश के बीच विद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी सड़क खुलने का इंतजार करते रहे. सड़क बंद होने से कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर नाला पार किया. शाम के समय पर लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों को मौके पर भेज कर सड़क पर आए मलबे को हटाया और यातायात को बहाल किया.

पागलनाला एक बार फिर से उफान पर

ये भी पढे़ं - आज भी पशुओं के साथ सोने को मजबूर है ये परिवार, PM आवास योजना के लिए 4 साल से कर रहे हैं इंतजार

25 जुलाई को भी तीन घंटे तक इसी जगह पर मार्ग बंद हो गया था. इससे सड़क बंद होने से किसानों-बागवानों को अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से घाटीवासी दो दशकों से जूझ रहे हैं. सरकार और प्रशासन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं तलाश पाई है.

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि बरसात को देखते हुए पर्यटक व घाटीवासी पूरी तरह से सतर्क रहे और प्रशासन भी इस पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढे़ं - देवभूमि के परमवीर की बहादुरी के किस्से, कहा था- या तो तिरंगा लहराते हुए आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर

कुल्लू: बरसात का मौसम शुरू होते ही लारजी-सैंज-न्यूली मार्ग बार-बार बंद हो रहा है. शुक्रवार को लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर तलाड़ा के पास पागल नाले में भारी मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई थी. नाले में आई बाढ़ के कारण आधा दर्जन से अधिक बसें भी घंटों तक सड़क के दोनों तरफ फंसी रही और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश के बीच विद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी सड़क खुलने का इंतजार करते रहे. सड़क बंद होने से कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर नाला पार किया. शाम के समय पर लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों को मौके पर भेज कर सड़क पर आए मलबे को हटाया और यातायात को बहाल किया.

पागलनाला एक बार फिर से उफान पर

ये भी पढे़ं - आज भी पशुओं के साथ सोने को मजबूर है ये परिवार, PM आवास योजना के लिए 4 साल से कर रहे हैं इंतजार

25 जुलाई को भी तीन घंटे तक इसी जगह पर मार्ग बंद हो गया था. इससे सड़क बंद होने से किसानों-बागवानों को अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से घाटीवासी दो दशकों से जूझ रहे हैं. सरकार और प्रशासन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं तलाश पाई है.

एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि बरसात को देखते हुए पर्यटक व घाटीवासी पूरी तरह से सतर्क रहे और प्रशासन भी इस पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढे़ं - देवभूमि के परमवीर की बहादुरी के किस्से, कहा था- या तो तिरंगा लहराते हुए आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर

Intro:कुल्लू
बरसात शुरू होते ही पागलनाला बना सैंज घाटी के लिए मुसीबतBody:बरसात का मौसम शुरू होते ही लारजी-सैंज-न्यूली मार्ग बार-बार बंद हो रहा है। शकुव्रार शाम को भी पागलनाला में बाढ़ आने से सड़क करीब तीन घंटे तक बंद रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नाले में आई बाढ़ के कारण आधा दर्जन से अधिक बसें भी घंटों तक सड़क के दोनों तरफ फंसी रही और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर तलाड़ा के पास बहने वाले पागल नाले में भारी मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई थी। शाम के समय लोक निर्माण विभाग ने मशीनरी और मजदूरों को मौके पर भेज कर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर आए मलबे को हटाया। इससे पहले सैंज घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई तेज बारिश के कारण पागलनाला में बाढ़ आ गई और सड़क बंद होने से कई किसानों व आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। पागलनाला में सड़क अवरुद्ध होने से कई वाहनों की आवाजाही तीन घंटे तक रोक दी। तीन घंटे तक नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। भारी बारिश के बीच विद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी सड़क खुलने का इंतजार करते रहे। सड़क बंद होने से कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर नाला पार किया। पागलनाला में सड़क के बार-बार बंद होने से किसानों और बागवानों को हर साल भारी नुकसान झेलना पड़ता है। 25 जुलाई को भी तीन घंटे तक इसी जगह पर मार्ग बंद हो गया था। बागवान चुनी लाल, देव राज, मोहन सिंह, श्याम लाल, किशन चंद, मोती राम, सुंदर सिंह, खेम राज तथा राजू ने कहा कि पागलनाला हर बरसात में रौद्र रूप में बहता है। इससे सड़क बंद होने से किसानों-बागवानों को अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से घाटीवासी दो दशकों से जूझ रहे हैं। सरकार इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं तलाश पाई है। Conclusion:उधर, लोक निर्माण विभाग लारजी के एसडीओ डीसी चंदेल ने कहा कि पागलनाला में मलबा हटाने के लिए मशीन और मजदूर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क खोलकर यातायात बहाल हो गया है। एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि बरसात को देखते हुए पर्यटक व घाटीवासी पूरी तरह से सतर्क रहेें। प्रशासन भी इस पर नजर रखे हुए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.