कुल्लू: बरसात का मौसम शुरू होते ही लारजी-सैंज-न्यूली मार्ग बार-बार बंद हो रहा है. शुक्रवार को लारजी-सैंज-न्यूली सड़क पर तलाड़ा के पास पागल नाले में भारी मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई थी. नाले में आई बाढ़ के कारण आधा दर्जन से अधिक बसें भी घंटों तक सड़क के दोनों तरफ फंसी रही और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भारी बारिश के बीच विद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी सड़क खुलने का इंतजार करते रहे. सड़क बंद होने से कई लोगों ने जान जोखिम में डालकर नाला पार किया. शाम के समय पर लोक निर्माण विभाग ने कर्मचारियों को मौके पर भेज कर सड़क पर आए मलबे को हटाया और यातायात को बहाल किया.
ये भी पढे़ं - आज भी पशुओं के साथ सोने को मजबूर है ये परिवार, PM आवास योजना के लिए 4 साल से कर रहे हैं इंतजार
25 जुलाई को भी तीन घंटे तक इसी जगह पर मार्ग बंद हो गया था. इससे सड़क बंद होने से किसानों-बागवानों को अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से घाटीवासी दो दशकों से जूझ रहे हैं. सरकार और प्रशासन इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं तलाश पाई है.
एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने कहा कि बरसात को देखते हुए पर्यटक व घाटीवासी पूरी तरह से सतर्क रहे और प्रशासन भी इस पर नजर रखे हुए हैं.
ये भी पढे़ं - देवभूमि के परमवीर की बहादुरी के किस्से, कहा था- या तो तिरंगा लहराते हुए आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर