कुल्लू: जिला कुल्लू में अब बाजारों में लोगों की भीड़ भी काफी बढ़ने लगी है. ऐसे में सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करवाने के लिए कुल्लू पुलिस की टीम भी बाजारों का निरीक्षण कर रही है. इसके अलावा कुल्लू पुलिस की ओर से गठित रुस्तम टीम के वॉलिंटियर भी बस अड्डे सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों पर तैनात किए गए हैं.
रुस्तम वॉलंटियर्स शादी और अन्य समारोह में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर रहे हैं. नियमों की अवहेलना पाए जाने पर पुलिस को सूचित किया जा रहा है. इसके साथ ही रुस्तम वॉलंटियर्स गीत संगीत के माध्यम से शादी समारोह में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दे रहे हैं.
बता दें कि कुल्लू में कोरोना कर्फ्यू के दौरान 35 शादी समारोह में रुस्तम टीम के सदस्यों ने अपनी दस्तक दी है.वहीं, ढालपुर मैदान में बिना किसी काम के बैठे लोगों को रूस्तम वॉलंटियर्स हटा रहे हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि रुस्तम टीम के वॉलंटियर्स बस अड्डे पर भी चालकों व परिचालकों से आग्रह कर रहे हैं कि वे सरकार के द्वारा जारी 50 फीसदी सवारियों को लेकर जाने के नियमों का पालन करें.
Man Vs Wild:घर में घुसे खूंखार तेंदुए ने किया हमला, युवक ने बाथरूम में किया बंद