ETV Bharat / state

कुल्लू प्रशासन का नया आदेश, बाहरी राज्यों के मजदूरों को साथ लानी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट - सब्जी मंडी परिसर

जिला कुल्लू में अब जल्द की फलों की बिक्री का सीजन शुरू होने वाला है. आने वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक बगीचों-खेतों में काम करने के लिए मजदूरों को लाने और कुल्लू की सभी सब्जी मंडियों में बाहरी राज्यों से आने वाले खरीददारों को कुल्लू प्रशासन की पूर्व अनुमति लेनी होगी.

kullu
फोटो
author img

By

Published : May 20, 2021, 3:49 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में अब जल्द की फलों की बिक्री का सीजन शुरू होने वाला है. आने वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक बगीचों-खेतों में काम करने के लिए मजदूरों को लाने और कुल्लू की सभी सब्जी मंडियों में बाहरी राज्यों से आने वाले खरीददारों को कुल्लू प्रशासन की पूर्व अनुमति लेनी होगी.

प्रदेश में आने वाले मजदूरों और व्यापारियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी. काम करते समय भी मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा. सब्जी मंडी में उपस्थित सभी व्यक्तियों को मास्क, दस्ताने लगाना अनिवार्य होगा.

लक्षण पाए जाने पर 104 पर काॅल करना होगा

आदेशों के अनुसार प्रत्येक आढ़ती के लिए जरूरी होगा कि दुकान, आढ़त या टैंट में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए और अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो. आढ़ती सब्जी मंडी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल और स्वयंसेवकों का पूर्ण सहयोग करेंगे. सब्जी मंडी में उपस्थित किसी में भी कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर तुरंत उसे नजदीकी चिकित्सा अधिकारी को सूचित करना होगा या 104 पर काॅल करना होगा.

हर दिन सुबह और शाम को दुकान व सब्जी मंडी परिसर में सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिड़काव करना होगा और सभी रास्तों को छिड़काव से डिसइनफेक्ट किया जाना अनिवार्य होगा. उपरोक्त सभी कार्यों को लेकर सभी सम्बंधित श्रमिक, व्यापारी, आढ़ती, किसान, बागवान दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे और सम्बंधित उप मंडलाधिकारी व सचिव कृषि उपज मंडी समिति, कुल्लू इसकी नियमित निगरानी करेंगे. आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'यास' चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं: मौसम निदेशक

कुल्लू: जिला कुल्लू में अब जल्द की फलों की बिक्री का सीजन शुरू होने वाला है. आने वाले सीजन को ध्यान में रखते हुए डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक बगीचों-खेतों में काम करने के लिए मजदूरों को लाने और कुल्लू की सभी सब्जी मंडियों में बाहरी राज्यों से आने वाले खरीददारों को कुल्लू प्रशासन की पूर्व अनुमति लेनी होगी.

प्रदेश में आने वाले मजदूरों और व्यापारियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी. काम करते समय भी मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा. सब्जी मंडी में उपस्थित सभी व्यक्तियों को मास्क, दस्ताने लगाना अनिवार्य होगा.

लक्षण पाए जाने पर 104 पर काॅल करना होगा

आदेशों के अनुसार प्रत्येक आढ़ती के लिए जरूरी होगा कि दुकान, आढ़त या टैंट में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए और अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो. आढ़ती सब्जी मंडी में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल और स्वयंसेवकों का पूर्ण सहयोग करेंगे. सब्जी मंडी में उपस्थित किसी में भी कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर तुरंत उसे नजदीकी चिकित्सा अधिकारी को सूचित करना होगा या 104 पर काॅल करना होगा.

हर दिन सुबह और शाम को दुकान व सब्जी मंडी परिसर में सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिड़काव करना होगा और सभी रास्तों को छिड़काव से डिसइनफेक्ट किया जाना अनिवार्य होगा. उपरोक्त सभी कार्यों को लेकर सभी सम्बंधित श्रमिक, व्यापारी, आढ़ती, किसान, बागवान दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे और सम्बंधित उप मंडलाधिकारी व सचिव कृषि उपज मंडी समिति, कुल्लू इसकी नियमित निगरानी करेंगे. आदेशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 'यास' चक्रवाती तूफान का कोई असर नहीं: मौसम निदेशक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.