ETV Bharat / state

इसी माह आवाजाही के लिए खुलेगा रोहतांग टनल, BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू - बीआरओ

सोमवार को रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने पहुंची सासे की टीम ने यहां ग्लेशियर्स की स्थिति देखी और यहां किस तरह बर्फ हटाई जाए, इस बारे में भी बीआरओ के साथ चर्चा की.

BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 10:33 AM IST

कुल्लू: रोहतांग टनल से बीआरओ ने सुरंग के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. अब इसी महीने से लाहौल के लोग टनल से गुजरना शुरू कर देंगे. चुनाव आयोग के आदेशों के बाद जहां टनल खोलने की प्रक्रिया को अंजाम देने में बीआरओ जुट गया है, वहीं सोमवार को हिम आवधाव अनुसंधान संस्थान (सासे) की एक टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है.

kullu, Rohtang Tunnel, Rohtang Tunnel will open for people movement this month
BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू

ऐसे में टीम ने जहां नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने के लिए हामी भरी है, वहीं नॉर्थ पोर्टल के समीप ग्लेशियर्ज की क्या स्थिति है, इस पर भी रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है. यही नहीं, सासे की टीम हर दस दिन के बाद टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करेगी. लिहाजा बीआरओ ने जहां चुनाव आयोग के आदेशों के बाद लाहौल के लोगों की आवाजाही के लिए रोहतांग टनल को बहाल करने के लिए कसरत शुरू कर दी है. वहीं नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाते हुए बीआरओ की टीम सिस्सू तक जाएगी, जबकि बीआरओ की दूसरी टीम केलांग से सिस्सू की तरफ बर्फ हटाते हुए आ रही है.

रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास जहां ग्लेशियर्स के गिरने का खतरा बना हुआ है, वहीं सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने सासे के विशेषज्ञों को रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने का आग्रह किया था. सोमवार को रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने पहुंची सासे की टीम ने यहां ग्लेशियर्स की स्थिति देखी और यहां किस तरह बर्फ हटाई जाए, इस बारे में भी बीआरओ के साथ चर्चा की.

टीम से ग्रीन सिग्नल मिलते ही टनल के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया. रोहतांग टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एनएम चंद्र राणा ने बताया कि सासे की टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया है. ऐसे में जल्द टनल लोगों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सासे की टीम हर दस दिन बाद टनल का निरीक्षण करेगी और ग्लेशियर्स के स्थिति की जांच करेगी.

kullu, Rohtang Tunnel, Rohtang Tunnel will open for people movement this month
BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू

ये भी पढ़ें- सोने-चांदी से बनी है बिजाई माता की नई पालकी, सदियों बाद इस वजह से झूम रहे श्रद्धालु

कुल्लू: रोहतांग टनल से बीआरओ ने सुरंग के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. अब इसी महीने से लाहौल के लोग टनल से गुजरना शुरू कर देंगे. चुनाव आयोग के आदेशों के बाद जहां टनल खोलने की प्रक्रिया को अंजाम देने में बीआरओ जुट गया है, वहीं सोमवार को हिम आवधाव अनुसंधान संस्थान (सासे) की एक टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है.

kullu, Rohtang Tunnel, Rohtang Tunnel will open for people movement this month
BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू

ऐसे में टीम ने जहां नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने के लिए हामी भरी है, वहीं नॉर्थ पोर्टल के समीप ग्लेशियर्ज की क्या स्थिति है, इस पर भी रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है. यही नहीं, सासे की टीम हर दस दिन के बाद टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करेगी. लिहाजा बीआरओ ने जहां चुनाव आयोग के आदेशों के बाद लाहौल के लोगों की आवाजाही के लिए रोहतांग टनल को बहाल करने के लिए कसरत शुरू कर दी है. वहीं नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाते हुए बीआरओ की टीम सिस्सू तक जाएगी, जबकि बीआरओ की दूसरी टीम केलांग से सिस्सू की तरफ बर्फ हटाते हुए आ रही है.

रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास जहां ग्लेशियर्स के गिरने का खतरा बना हुआ है, वहीं सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने सासे के विशेषज्ञों को रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने का आग्रह किया था. सोमवार को रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने पहुंची सासे की टीम ने यहां ग्लेशियर्स की स्थिति देखी और यहां किस तरह बर्फ हटाई जाए, इस बारे में भी बीआरओ के साथ चर्चा की.

टीम से ग्रीन सिग्नल मिलते ही टनल के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया. रोहतांग टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एनएम चंद्र राणा ने बताया कि सासे की टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है. उन्होंने बताया कि नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया है. ऐसे में जल्द टनल लोगों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सासे की टीम हर दस दिन बाद टनल का निरीक्षण करेगी और ग्लेशियर्स के स्थिति की जांच करेगी.

kullu, Rohtang Tunnel, Rohtang Tunnel will open for people movement this month
BRO ने नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम शुरू

ये भी पढ़ें- सोने-चांदी से बनी है बिजाई माता की नई पालकी, सदियों बाद इस वजह से झूम रहे श्रद्धालु

इसी माह लोगो की आवाजाही के लिए खुलेगी रोहतांग टनल
बीआरओ ने नार्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का कार्य किया शुरू
कुल्लू
लाहुल-स्पीति के लोग इसी महीने रोहतांग टनल से गुजरेंगे। बीआरओ ने सुरंग के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के आदेशों के बाद जहां टनल खोलने की प्रक्रिया को अंजाम देने में बीआरओ जुट गया है, वहीं सोमवार को हिम आवधाव अनुसंधान संस्थान (सासे) की एक टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है। ऐसे में टीम ने जहां नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने के लिए हामी भरी है, वहीं नॉर्थ पोर्टल के समीप ग्लेशियर्ज की क्या स्थिति है, इस पर भी रिपोर्ट बनाना शुरू कर दिया है। यही नहीं, सासे की टीम हर दस दिन के बाद टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करेगी। लिहाजा बीआरओ ने जहां चुनाव आयोग के आदेशों के बाद लाहुल के लोगों की आवाजाही के लिए रोहतांग टनल को बहाल करने के लिए कसरत शुरू कर दी है, वहीं नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाते हुए बीआरओ की टीम सिस्सू तक जाएगी, जबकि बीआरओ की दूसरी टीम केलांग से सिस्सू की तरफ बर्फ हटाते हुए आ रही है। रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास जहां ग्लेशियर्ज के गिरने का खतरा बना हुआ है, वहीं सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों ने सासे के विशेषज्ञों को रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने का आग्रह किया था। सोमवार को रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल का निरीक्षण करने पहुंची सासे की टीम ने यहां ग्लेशियर्ज की स्थिति देखी और यहां किस तरह बर्फ हटाई जाए, इस बारे में भी बीआरओ के साथ चर्चा की। लिहाजा टीम से ग्रीन सिग्नल मिलते ही टनल के नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया। रोहतांग टनल के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर एनएम चंद्र राणा ने बताया कि सासे की टीम ने रोहतांग टनल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि नॉर्थ पोर्टल से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया है। ऐसे में जल्द टनल लोगों की आवाजाही के लिए बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सासे की टीम हर दस दिन बाद टनल का निरीक्षण करेगी और ग्लेशियर्ज की स्थिति जांचेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.