मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम के करवट बदलते ही मनाली क्षेत्र के आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम के बदले मिजाज से समूची घाटी ठंड की चपेट में आ गई है.
घाटी में गुरुवार सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया ऐसे में मौसम का मिजाज देखते हुए जिला प्रशासन ने घाटी में तीन दिन का अलर्ट जारी कर दिया है.
प्रशासन ने घाटी में खराब मौसम को देखते हुए रोहतांग दर्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को गुलाबा बैरियर के समीप रोक दिया है. किसी भी वाहन को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही.
मनाली एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि घाटी में मौसम खराब होने से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी सर्तक रहने के आदेश दिए गये हैं.
रोहतांग समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है ऐसे में लाहौल स्पीति की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी है. मौसम साफ होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.