कुल्लू: देश दुनिया में विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा अब जल्द ही पर्यटकों के लिए भी बहाल कर दिया जाएगा. हालांकि बीआरओ के द्वारा सड़क मार्ग को पहले ही बहाल कर दिया गया है और यहां से तेल के टैंकरों सहित बड़े वाहनों की आवाजाही भी लाहौल घाटी के लिए शुरू हो गई है. वहीं, अब पर्यटक भी जल्द ही रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे.
पर्यटकों की संख्या में हो रही वृद्धि
बीते दिनों पुलिस व प्रशासन की एक टीम ने संयुक्त रूप से रोहतांग दर्रे का भी निरीक्षण किया था और वहां पर पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जांच की थी. ऐसे में अब पर्यटन नगरी मनाली में भी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है. तो अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रोहतांग दर्रा भी कुछ दिनों में बहाल कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन मिलेगा परमिट
पर्यटकों की बढ़ती तादाद को लेकर मनाली के होटल कारोबारी व टैक्सी चालकों में भी अब उत्साह नजर आ रहा है. सैलानी रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए ऑनलाइन माध्यम से परमिट प्राप्त कर ही जा सकेंगे. एनजीटी के आदेशानुसार हर रोज 400 डीजल व 800 पेट्रोल पर्यटक वाहनों को ही रोहतांग जाने की अनुमति होगी. प्रशासन ने पर्यटन स्थल गुलाबा में बैरियर स्थापित किया है. इस बैरियर से आगे अनुमति प्राप्त वाहन ही आगे जा सकेंगे.
पर्यटकों के स्वागत को मनाली तैयार
पर्यटन विभाग मनाली की मानें तो पिछले कुछ दिनों से बाहरी राज्य से आने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा तीन सौ तक पहुंचने लगा है. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि पर्यटकों के स्वागत के लिए मनाली तैयार है. गुलाबा बैरियर में सोलर पैनल का कुछ काम शेष है. जल्द ही काम पूरा कर पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा बहाल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: वो तीन केस, जहां फेल हो गई थी गुड़िया केस को साइंटिफिक एवीडेंस से सुलझाने वाली सीबीआई