मनालीः अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा को बीआरओ ने वाहनों के लिए खोल दिया है. मंगलवार को कुल्लू मनाली से लाहौल जाने वाले वाहन सीधे रोहतांग पास होकर लाहौल जा सकेंगे.
हालांकि इसके बावजूद बीआरओ की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीआरओ ने रोहतांग दर्रे के दोनों छोर जोड़ दिए थे, लेकिन सोमवार को भी कोई वाहन आरपार नहीं हो पाया है. सोमवार देर शाम तक काम करते हुए बीआरओ ने यह कामयाबी हासिल की है.
खाद्य आपूर्ति विभाग का आनन-फानन में लाहौल भेजा गया ट्रक भी राहनीनाला के पास फंस गया है. यह ट्रक भी मंगवालर को लाहौल जा सकेगा. हिमखंड गिरने के साथ-साथ बर्फीली हवाएं भी लाहौल वासियों की राह में बाधा बन गई है.
राहलफाल, ब्यासनाला व राहनीनाला में बार-बार गिर रहे हिमखंड ने बीआरओ की दिक्कत बढ़ा दी है. बीआरओ बार-बार इन जगहों से बर्फ हटा रहा है, जबकि बर्फीली हवाएं व हिमखंड फिर से सड़क को अवरुद्ध कर रहा है.
मौके पर मार्ग बहाली की कमान संभाले बीआरओ कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि बर्फबारी के बादजूद बीआरओ के जवानों ने यह सफलता पाई है.
जवानों की कड़ी मेहनत के चलते कुल्लू मनाली से जाने वाले सभी वाहन सीधे लाहौल जा सकेंगे. रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.
पढेंः सुंदरनगर में 'नागिन डांस' करने लगा सांपों का जोड़ा, कई घंटों तक लगा रहा लोगों का जमघट