ETV Bharat / state

लॉकडाउन में BRO की कड़ी मेहनत : रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए हुआ बहाल - अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रे को बहाल करने में बीआरओ को कामयाबी हासिल हुई है. बीआरओ कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि बर्फबारी के बादजूद बीआरओ के जवानों ने यह सफलता पाई है. उनकी कड़ी मेहनत के चलते कुल्लू मनाली से जाने वाले सभी वाहन सीधे लाहौल जा सकेंगे.

rohtang pass restored
रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए हुआ बहाल
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 10:42 PM IST

मनालीः अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा को बीआरओ ने वाहनों के लिए खोल दिया है. मंगलवार को कुल्लू मनाली से लाहौल जाने वाले वाहन सीधे रोहतांग पास होकर लाहौल जा सकेंगे.

हालांकि इसके बावजूद बीआरओ की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीआरओ ने रोहतांग दर्रे के दोनों छोर जोड़ दिए थे, लेकिन सोमवार को भी कोई वाहन आरपार नहीं हो पाया है. सोमवार देर शाम तक काम करते हुए बीआरओ ने यह कामयाबी हासिल की है.

वीडियो.

खाद्य आपूर्ति विभाग का आनन-फानन में लाहौल भेजा गया ट्रक भी राहनीनाला के पास फंस गया है. यह ट्रक भी मंगवालर को लाहौल जा सकेगा. हिमखंड गिरने के साथ-साथ बर्फीली हवाएं भी लाहौल वासियों की राह में बाधा बन गई है.

राहलफाल, ब्यासनाला व राहनीनाला में बार-बार गिर रहे हिमखंड ने बीआरओ की दिक्कत बढ़ा दी है. बीआरओ बार-बार इन जगहों से बर्फ हटा रहा है, जबकि बर्फीली हवाएं व हिमखंड फिर से सड़क को अवरुद्ध कर रहा है.

मौके पर मार्ग बहाली की कमान संभाले बीआरओ कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि बर्फबारी के बादजूद बीआरओ के जवानों ने यह सफलता पाई है.

जवानों की कड़ी मेहनत के चलते कुल्लू मनाली से जाने वाले सभी वाहन सीधे लाहौल जा सकेंगे. रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.

पढेंः सुंदरनगर में 'नागिन डांस' करने लगा सांपों का जोड़ा, कई घंटों तक लगा रहा लोगों का जमघट

मनालीः अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा को बीआरओ ने वाहनों के लिए खोल दिया है. मंगलवार को कुल्लू मनाली से लाहौल जाने वाले वाहन सीधे रोहतांग पास होकर लाहौल जा सकेंगे.

हालांकि इसके बावजूद बीआरओ की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीआरओ ने रोहतांग दर्रे के दोनों छोर जोड़ दिए थे, लेकिन सोमवार को भी कोई वाहन आरपार नहीं हो पाया है. सोमवार देर शाम तक काम करते हुए बीआरओ ने यह कामयाबी हासिल की है.

वीडियो.

खाद्य आपूर्ति विभाग का आनन-फानन में लाहौल भेजा गया ट्रक भी राहनीनाला के पास फंस गया है. यह ट्रक भी मंगवालर को लाहौल जा सकेगा. हिमखंड गिरने के साथ-साथ बर्फीली हवाएं भी लाहौल वासियों की राह में बाधा बन गई है.

राहलफाल, ब्यासनाला व राहनीनाला में बार-बार गिर रहे हिमखंड ने बीआरओ की दिक्कत बढ़ा दी है. बीआरओ बार-बार इन जगहों से बर्फ हटा रहा है, जबकि बर्फीली हवाएं व हिमखंड फिर से सड़क को अवरुद्ध कर रहा है.

मौके पर मार्ग बहाली की कमान संभाले बीआरओ कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि बर्फबारी के बादजूद बीआरओ के जवानों ने यह सफलता पाई है.

जवानों की कड़ी मेहनत के चलते कुल्लू मनाली से जाने वाले सभी वाहन सीधे लाहौल जा सकेंगे. रोहतांग दर्रा वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.

पढेंः सुंदरनगर में 'नागिन डांस' करने लगा सांपों का जोड़ा, कई घंटों तक लगा रहा लोगों का जमघट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.