ETV Bharat / state

6 दिन बाद बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, वाहनों की आवाजाही पर अभी रोक - बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर

बर्फबारी से बंद रोहतांग दर्रा छह दिन बाद मंगलवार शाम को बहाल हो गया है. हालांकि, फिसलन के खतरे को देखते हुए वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है. आज मौसम साफ रहा तो वाहनों को आगे भेजा जाएगा.

Rohtang Pass restored after 6 days
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 12:40 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में हुई बर्फबारी से बंद रोहतांग दर्रा छह दिन बाद मंगलवार शाम को बहाल हो गया है. हालांकि, फिसलन के खतरे को देखते हुए वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

मंगलवार को दर्रा बहाल होने की उम्मीद लेकर करीब 30 छोटी-बड़ी गाड़ियां कोकसर में सुबह से इंतजार करती रहीं, लेकिन शाम को इन्हें केलांग लौटा दिया गया. बुधवार से यहां आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट.

उधर, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर स्वयं जायजा लेने कोकसर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दर्रा से बर्फ हटाने के लिए तीन दिनों से अभियान चल रहा था. मंगलवार को बीआरओ को मात्र चार किलोमीटर से बर्फ हटानी थी लेकिन सोमवार रात को बर्फीली हवाएं चलने से सड़क पर फिर बर्फ के ढेर लग गए थे.

मंगलवार को जवानों को राहनीनाला से नए सिरे से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू करनी पड़ी. बचाव चौकी कोकसर के प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि रोहतांग दर्रा बहाल हो गया है, लेकिन फिसलन और तापमान में गिरावट के चलते वाहनों को कोकसर से ही केलांग लौटा दिया है. मौसम साफ रहने की सूरत में बुधवार को वाहनों को यहां से भेजा जाएगा.

कुल्लू: जिला कुल्लू में हुई बर्फबारी से बंद रोहतांग दर्रा छह दिन बाद मंगलवार शाम को बहाल हो गया है. हालांकि, फिसलन के खतरे को देखते हुए वाहनों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

मंगलवार को दर्रा बहाल होने की उम्मीद लेकर करीब 30 छोटी-बड़ी गाड़ियां कोकसर में सुबह से इंतजार करती रहीं, लेकिन शाम को इन्हें केलांग लौटा दिया गया. बुधवार से यहां आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट.

उधर, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर स्वयं जायजा लेने कोकसर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दर्रा से बर्फ हटाने के लिए तीन दिनों से अभियान चल रहा था. मंगलवार को बीआरओ को मात्र चार किलोमीटर से बर्फ हटानी थी लेकिन सोमवार रात को बर्फीली हवाएं चलने से सड़क पर फिर बर्फ के ढेर लग गए थे.

मंगलवार को जवानों को राहनीनाला से नए सिरे से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू करनी पड़ी. बचाव चौकी कोकसर के प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि रोहतांग दर्रा बहाल हो गया है, लेकिन फिसलन और तापमान में गिरावट के चलते वाहनों को कोकसर से ही केलांग लौटा दिया है. मौसम साफ रहने की सूरत में बुधवार को वाहनों को यहां से भेजा जाएगा.

Intro:6 दिन बाद बहाल हुआ रोहतांग दर्राBody:

जिला कुल्लू में हुई बर्फबारी से बंद रोहतांग दर्रा छह दिन बाद मंगलवार शाम को बहाल हो गया। हालांकि, फिसलन के खतरे को देखते हुए वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गई। मंगलवार को दर्रा बहाल होने की उम्मीद लेकर करीब 30 छोटी-बड़ी गाड़ियां कोकसर में सुबह से इंतजार करती रहीं लेकिन शाम को इन्हें केलांग लौटा दिया गया। बुधवार से यहां आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है। उधर, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर स्वयं जायजा लेने कोकसर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि दर्रा से बर्फ हटाने के लिए तीन दिनों से अभियान चल रहा था। मंगलवार को बीआरओ को मात्र चार किलोमीटर से बर्फ हटानी थी लेकिन सोमवार रात को बर्फीली हवाएं चलने से सड़क पर फिर बर्फ के ढेर लग गए थे। मंगलवार को जवानों को राहनीनाला से नए सिरे से बर्फ हटाने की मुहिम शुरू करनी पड़ी।
Conclusion:बचाव चौकी कोकसर के प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया कि रोहतांग दर्रा बहाल हो गया है लेकिन फिसलन और तापमान में गिरावट के चलते वाहनों को कोकसर से ही केलांग लौटा दिया है। मौसम साफ रहने की सूरत में बुधवार को वाहनों को यहां से भेजा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.