ETV Bharat / state

नांगचा में चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी, प्रशासन ने 15 परिवारों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर - Gram Panchayat Jindod

कुल्लू जिले के नांगचा गांव में शुक्रवार को भी पहाड़ी से चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है. जिला प्रशासन ने खतरा देख 15 परिवारों को गांव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. अधिकारियों का कहना है कि जब तक चट्टानों के गिरने का सिलसिला नहीं थमता तब तक लोगों को रखा जाएगा.

कुल्लू
कुल्लू
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:09 PM IST

कुल्लू: ग्राम पंचायत जिंदोड़ (Gram Panchayat Jindod) के नांगचा गांव (Nangcha Village) में शुक्रवार को भी पहाड़ी से चट्टानें गिरती रही. अभी भी पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने का सिलसिला बरकरार है. जिला प्रशासन (district administration) ने नांगचा गांव के 15 परिवारों को गांव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.




दोपहर में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते दो घरों को क्षति पहुंची. वहीं, इसके अलावा मंदिर(Temple) को भी नुकसान हुआ. 200 से अधिक सेब के पेड़ भी चट्टानों के जद में आ गए. इसके अलावा जंगल के 200 पेड़ भी पहाड़ों से चट्टान गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने तिरपाल और अन्य सहायता प्रदान की, ताकि वह सुरक्षित रह सकें. एसडीएम विकास शुक्ला (SDM Vikas Shukla) ने नांगचा गांव का दौरा किया.

उन्होंने बताया पहाड़ी से बहुत चट्टानों के गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है. यह हिस्सा कभी भी टूट कर गांव में तबाही मचा सकता है, जिसके चलते ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया जब तक चट्टानों के गिरने का सिलसिला थमता नहीं, तब तक स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगह पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा लोगों की हर जरूरतों को जिला प्रशासन पूरा करेगा.

ये भी पढ़ें: वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'

कुल्लू: ग्राम पंचायत जिंदोड़ (Gram Panchayat Jindod) के नांगचा गांव (Nangcha Village) में शुक्रवार को भी पहाड़ी से चट्टानें गिरती रही. अभी भी पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानों के गिरने का सिलसिला बरकरार है. जिला प्रशासन (district administration) ने नांगचा गांव के 15 परिवारों को गांव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.




दोपहर में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते दो घरों को क्षति पहुंची. वहीं, इसके अलावा मंदिर(Temple) को भी नुकसान हुआ. 200 से अधिक सेब के पेड़ भी चट्टानों के जद में आ गए. इसके अलावा जंगल के 200 पेड़ भी पहाड़ों से चट्टान गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए. फिलहाल ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने तिरपाल और अन्य सहायता प्रदान की, ताकि वह सुरक्षित रह सकें. एसडीएम विकास शुक्ला (SDM Vikas Shukla) ने नांगचा गांव का दौरा किया.

उन्होंने बताया पहाड़ी से बहुत चट्टानों के गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है. यह हिस्सा कभी भी टूट कर गांव में तबाही मचा सकता है, जिसके चलते ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया जब तक चट्टानों के गिरने का सिलसिला थमता नहीं, तब तक स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगह पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा लोगों की हर जरूरतों को जिला प्रशासन पूरा करेगा.

ये भी पढ़ें: वायरल ऑडियो मामले पर बोले सीएम जयराम, 15 अगस्त को जरूर फहराया जाएगा 'तिरंगा झंडा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.