ETV Bharat / state

आसमान से बरस रही सफेद आफत ने बढ़ाई दिक्कतें, मनाली-लेह सड़क बहाली का काम रूका - बर्फबारी का दौर

मनाली सहित लाहौल-स्पीति में देर शाम से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इससे जहां बीआरओ का काम प्रभावित हुआ है, वहीं मनाली-लेह सड़क के बहाल होने में भी देरी हो रही है.

snowfall
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 2:29 PM IST

कुल्लू: मनाली सहित लाहौल-स्पीति में देर शाम से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इससे जहां बीआरओ का काम प्रभावित हुआ है, वहीं मनाली-लेह सड़क के बहाल होने में भी देरी हो रही है.बीते दिन सीमा सड़क संगठन के जवानों ने बिलिंग नाले के पास पहुंच बर्फ हटाने के काम को अंजाम दिया था, लेकिन दोपहर बाद घाटी में शुरू हुई बर्फबारी ने सड़क बहाली के काम रोक दिया.उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की बर्फबारी से सड़क बहाली कार्य प्रभावित होने के साथ ही घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीआरओ द्वारा केलांग से मनाली की तरफ शुरू किए गए सड़क बहाली के कार्य में खराब मौसम बार-बार खलल डाल रहा है. ऐसे में खराब मौसम के आगे बीआरओ भी कुछ नहीं कर पा रहा.
लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं, लाहौल की उड़ानों पर भी संकट आ गया है. प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी घाटी के मौसम के खराब रहने व भारी बर्फबारी का दौर चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में प्रशासन क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें और घरों से बाहर न जाएं.रोहतांग सहित मनाली में भी बुधवार को बर्फबारी का दौर जारी रहा. फातरू, सोलंगनाला में जहां ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सैलानियों को मनाली का मौसम काफी पसंद आ रहा है.

कुल्लू: मनाली सहित लाहौल-स्पीति में देर शाम से एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इससे जहां बीआरओ का काम प्रभावित हुआ है, वहीं मनाली-लेह सड़क के बहाल होने में भी देरी हो रही है.बीते दिन सीमा सड़क संगठन के जवानों ने बिलिंग नाले के पास पहुंच बर्फ हटाने के काम को अंजाम दिया था, लेकिन दोपहर बाद घाटी में शुरू हुई बर्फबारी ने सड़क बहाली के काम रोक दिया.उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की बर्फबारी से सड़क बहाली कार्य प्रभावित होने के साथ ही घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीआरओ द्वारा केलांग से मनाली की तरफ शुरू किए गए सड़क बहाली के कार्य में खराब मौसम बार-बार खलल डाल रहा है. ऐसे में खराब मौसम के आगे बीआरओ भी कुछ नहीं कर पा रहा.
लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर गिरने का खतरा भी बढ़ गया है. वहीं, लाहौल की उड़ानों पर भी संकट आ गया है. प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग ने गुरुवार को भी घाटी के मौसम के खराब रहने व भारी बर्फबारी का दौर चलने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में प्रशासन क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के बीच सुरक्षित स्थलों पर ही रहें और घरों से बाहर न जाएं.रोहतांग सहित मनाली में भी बुधवार को बर्फबारी का दौर जारी रहा. फातरू, सोलंगनाला में जहां ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सैलानियों को मनाली का मौसम काफी पसंद आ रहा है.




गलत ओपरेशन से हुई थी महिला की मौत ,  कोर्ट  के   आदेश पर डॉक्टर पर लापरवही से ऑपरेशन करने का मामला दर्ज। 

शिमला ! कहा  जाता है की डॉक्टर भगवन का रूप  होता है। लेकिन चंद  पैसो की लालच में डॉक्टर अपना फर्ज ही भूल जाते है ऐसा ही मामला सोलन में देखने को मिला । जहा निजी नर्सिंग होम  में  डॉक्टर कपूर के गलत ऑपरेशन से  महिला की मौत  हो गई थी ! पीड़ित अपनी पत्नी की  मौत की  शिकायत  पुलिस में दर्ज करवाने के लिए  भटकता रहा लेकिन कही सुनवाई नही हुई और आखिरकार  कोर्ट से  जानेमाने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरीश कपूर पर न्यायधीश कोर्ट न0 1 प्रथम श्रेणी के आदेश पर लापरवही का मामला दर्ज हुआ है।  जानकारी के अनुसार डॉक्टर अमरीश मोहन पार्क के समीप कपूर नर्सिंग होम चलाते है। पुलिस ने मामला शिकायत कर्ता रिंकू राम पुत्र प्रेमचन्द ग्राम खेर ,सरकाघाट ,मंडी द्वारा  कोर्ट  में दिए बयान   पर दर्ज किया है रिंकू ने  कोर्ट में बयान  दिया कि दिनांक 14-10-2017 को वह अपनी पत्नी  मीना आयु 31 वर्ष को ईलाज हेतु कपूर नर्सिंग होम सोलन लाया था जिसे ईलाज हेतु दाखिल किया गया तथा दिनांक15-10-2017 को डॉक्टर कपूर द्वारा मेरी पत्नी का ओबरी अण्डाशय का ऑपरेशन किया गया  परन्तु उसकी तबीयत ज्यादा खराब  होने पर डॉक्टर कपूर उसे दिनांक 16-10-2017 को पंचुकला डॉक्टर धवन के पास ले गये परन्तु उन्होंने ईलाज करने से इन्कार कर दिया जंहा से मेरी पत्नी को  पी0 जी0 आई0 चंडीगढ़ ले जाया गया जंहा पर उसका ऑपरेशन 17-10-2017 को किया गया ऑपरेशन के बाद मेरी पत्नी को  आई0 सी0 यू0 में रखा गया जिसकी उसी दिन रात 12 बजे  मौत हो गई । उसने बताया की  यह मौत डॉक्टर कपूर के गलत ऑपरेशन करने से हुई है। डॉक्टर ने आंत काट दी थी जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी ! डॉक्टर पर वे मामला दर्ज करवाने के लिए  कई बार पुलिस के पास अगया लेकिन मामला दर्ज नही किया गया और आखिरकार कोर्ट से उन्हें राहत मिली है और कोर्ट ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए है ! 

गौरतलब है की वर्ष 2017  से रिंकू पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हुआ लेकिन डॉ  अमरीश कपूर ऊँची पेंठ व् रसूक चलते  मामला दर्ज नहीं हुआ था। लेकिन नन्यायालय  के आदेशों  के बाद पुलिस को डॉ कपूर के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा। एएसपी शिव कुमार  पुष्टि की है। और कहा कि  कोर्ट से आदेश मिले है दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज किये जायेगे और मामले की छानबीन की जाएगी  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.