ETV Bharat / state

मनाली में रिवर राफटिंग एक्सपीडिशन का आयोजन, लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में होगा दर्ज - लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड

23 से 26 अक्टूबर तक मनाली से देहरा के मध्य रिवर राफटिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया जाएगा. पहली बार ब्यास नदी पर ऐसा एक्सपीडिशन आयोजित किया जा रहा है.

23 से 26 अक्टूबर तक मनाली से देहरा के मध्य रिवर राफटिंग एक्सपीडिशन का आयोजन
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:07 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:29 AM IST

मनाली: अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की ओर से रिवर राफटिंग एक्सपीडिश 23 से 26 अक्टूबर तक मनाली से देहरा के मध्य आयोजित किया जा रहा है. पहली बार ब्यास नदी पर हो रहे इस एक्सपीडिशन के दो राफटों में 12 के करीब लोग शामिल होंगे.

इस एक्सपीडिश को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा. इस एक्सपीडिशन में राफटों के माध्यम से ब्यास नदी में मनाली से देहरा के बीच लगभग 270 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा.

वीडियो.
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के निदेशक नीरज राणा ने बताया कि इस तरह के एक्पीडिशन का आयोजन ब्यास नदी में पहली बार किया जा रहा है और यह किसी खतरे से खाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि मनाली से रायसन नामक स्थान तक ग्रेड-4 की चट्टानें हैं जो काफी खतरनाक हैं. इसके अलावा मनाली से देहरा के बीच का भी सफर खतरे से खाली नहीं है. नीरज राणा ने बताया की इस एक्सपीडिशन को सफल बनाने के लिए भी सभी तैयारिंयां पुरी कर ली गई हैं.

मनाली: अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की ओर से रिवर राफटिंग एक्सपीडिश 23 से 26 अक्टूबर तक मनाली से देहरा के मध्य आयोजित किया जा रहा है. पहली बार ब्यास नदी पर हो रहे इस एक्सपीडिशन के दो राफटों में 12 के करीब लोग शामिल होंगे.

इस एक्सपीडिश को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा. इस एक्सपीडिशन में राफटों के माध्यम से ब्यास नदी में मनाली से देहरा के बीच लगभग 270 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा.

वीडियो.
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के निदेशक नीरज राणा ने बताया कि इस तरह के एक्पीडिशन का आयोजन ब्यास नदी में पहली बार किया जा रहा है और यह किसी खतरे से खाली नहीं है.

उन्होंने कहा कि मनाली से रायसन नामक स्थान तक ग्रेड-4 की चट्टानें हैं जो काफी खतरनाक हैं. इसके अलावा मनाली से देहरा के बीच का भी सफर खतरे से खाली नहीं है. नीरज राणा ने बताया की इस एक्सपीडिशन को सफल बनाने के लिए भी सभी तैयारिंयां पुरी कर ली गई हैं.

Intro: लोकेशन मनाली
सचिन शर्मा

मनाली से देहरा के मध्य पहली बार किया जायेगा रिवर राफटिंग एक्सपीडिशन का आयोजन ।
23 अक्तूबर को मनाली से आरम्भ होकर 26 अक्तूबर को देहरा में होगा समापन्न।
लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में इस एक्पीडिशन को दर्ज करवाने के लिए सभी तैयारियां की जा रही पूरी ।
अटल बिहारी वाजपेय पर्वाताराहण संस्थान एंव सबंधित खेल संस्थान मनाली की और से किया जा रहा आयोजन ।Body:
एंकर:- अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की और से 23 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक मनाली से देहरा के मध्य एक रिवर राफटिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया जा रहा है। ब्यास नदी पर पहली बार किए जा रहे इस एक्सपीडिशन में दो राफटों में 12 के करीब लोग शामिल होंगे। इस एक्सपीडिशन को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मनाली से देहरा के मध्य किये जा रहे इस एक्सपीडिशन में ब्यास नदी में राफटों के माध्यम से लगभग 270 किलोमीटर का सफर तय किया जायेगा । ब्यास नदी पर पहली बार किये जा रहे इस एक्सपीडिशन के बारे में अधिक जानकरी देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान के निर्देशक नीरज राणा ने बताया कि ब्यास नदी में पहली बार इस तरह के एक्सपीडिशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मनाली से देहरा के मध्य लगभग 270 किलोमीटर की दूरी को राप्टिंग के माध्यम से तय किया जायेगा। नीरज राणा ने बताया कि इस तरह के एक्पीडिशन का आयोजन ब्यास नदी में पहली बार किया जा रहा है। और यह किसी खतरे से खाली नही है । उन्होने कहा कि मनाली से रायसन नामक स्थान तक ग्रेड4 की चटटाने हैं जो काफी खतरनाक हैं इसके अलावा मनाली से देहरा के मध्य का भी सफर खतरे से खाली नही है । नीरज राणा ने बताया की इस एक्सपीडिशन को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए भी सभी तैयारिंयां पुरी कर ली है।

बाइट:-नीरज राणा, निर्देशक ,अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान ।

रिपोर्ट :- सचिन शर्मा , मनाली

9418711004 , 8988288885,Conclusion:बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की और से 23 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक मनाली से देहरा के मध्य एक रिवर राफटिंग एक्सपीडिशन का आयोजन किया जा रहा है।और यह ब्यास नदी पर पहली बार किए जा रहा है । इस पैच में इस तरह का एक्पीडिशन करना किसी खतरे से कम नही है।
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.