मनाली: अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की ओर से रिवर राफटिंग एक्सपीडिश 23 से 26 अक्टूबर तक मनाली से देहरा के मध्य आयोजित किया जा रहा है. पहली बार ब्यास नदी पर हो रहे इस एक्सपीडिशन के दो राफटों में 12 के करीब लोग शामिल होंगे.
इस एक्सपीडिश को लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा. इस एक्सपीडिशन में राफटों के माध्यम से ब्यास नदी में मनाली से देहरा के बीच लगभग 270 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मनाली से रायसन नामक स्थान तक ग्रेड-4 की चट्टानें हैं जो काफी खतरनाक हैं. इसके अलावा मनाली से देहरा के बीच का भी सफर खतरे से खाली नहीं है. नीरज राणा ने बताया की इस एक्सपीडिशन को सफल बनाने के लिए भी सभी तैयारिंयां पुरी कर ली गई हैं.