ETV Bharat / state

'धारा-370' के लिए मनु नगरी पहुंची राखी सावंत, रायसन की वादियों में लगाएंगी ठुमके - rakhi sawant

अपने बेहतरीन डांस और बेबाक अंदाज के लिए फेमस अभिनेत्री राखी सावंत फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंची हैं. राकेश सावंत के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धारा-370' में आइटम सॉन्ग शूट करने के लिए राखी मनाली पहुंची हैं. 7 मई से रायसन और 15 मील की वादियों में गाना शूट किया जाएगा.

मनाली पहुंची राखी सावंत
author img

By

Published : May 6, 2019, 3:05 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म के लिए अब बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी मनु की नगरी मनाली पहुंच गई हैं.

हवाई जहाज से राखी सावंत भुंतर पहुंची और फिर वहां से गाड़ी के जरिए मनाली की ओर रवाना हुईं. बताया जा रहा है कि राखी यहां आइटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए आई हैं और करीब दस मई तक मनाली में ही रहेंगी. लिहाजा एक बार फिर मनु की नगरी में फिल्मी सितारों की झलक लोगों को देखने को मिल रही है. बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी के बाद अब राखी सावंत भी फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंची हैं.

rakhi sawant in manali
मनाली पहुंची राखी सावंत

बता दें इन दिनों कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में चल रही है. मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी भी इस फिल्म में अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में राखी सांवत भी विशेष किरदार में नजर आएंगी.

फिल्म यूनिट की माने तो राखी सांवत दस मई तक मनाली में रहेंगी. बॉलीवुड फिल्म धारा-370 का निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं. इसी फिल्म का कुछ हिस्सा उत्तरकाशी की वादियों में भी शूट किया गया है.

स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर रमेश रजनु ने बताया कि आइटम सॉन्ग शूट करने के लिए राखी सावंत सोमवार को मनाली पहुंची हैं और मंगलवार से शूटिंग शुरू होगी. राखी पर फिल्माए जा रहे इस आइटम सॉन्ग की शूटिंग रायसन व 15 मील में की जाएगी.

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म के लिए अब बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी मनु की नगरी मनाली पहुंच गई हैं.

हवाई जहाज से राखी सावंत भुंतर पहुंची और फिर वहां से गाड़ी के जरिए मनाली की ओर रवाना हुईं. बताया जा रहा है कि राखी यहां आइटम सॉन्ग की शूटिंग के लिए आई हैं और करीब दस मई तक मनाली में ही रहेंगी. लिहाजा एक बार फिर मनु की नगरी में फिल्मी सितारों की झलक लोगों को देखने को मिल रही है. बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी के बाद अब राखी सावंत भी फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंची हैं.

rakhi sawant in manali
मनाली पहुंची राखी सावंत

बता दें इन दिनों कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में चल रही है. मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी भी इस फिल्म में अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में राखी सांवत भी विशेष किरदार में नजर आएंगी.

फिल्म यूनिट की माने तो राखी सांवत दस मई तक मनाली में रहेंगी. बॉलीवुड फिल्म धारा-370 का निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं. इसी फिल्म का कुछ हिस्सा उत्तरकाशी की वादियों में भी शूट किया गया है.

स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर रमेश रजनु ने बताया कि आइटम सॉन्ग शूट करने के लिए राखी सावंत सोमवार को मनाली पहुंची हैं और मंगलवार से शूटिंग शुरू होगी. राखी पर फिल्माए जा रहे इस आइटम सॉन्ग की शूटिंग रायसन व 15 मील में की जाएगी.

फ़िल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंची अभिनेत्री राखी सांवत
कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली की वादियों में चल रही बालीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत मनु की नगरी मनाली पहुंच गई है। हवाई जहाज से अभिनेत्री भुंतर पहुंची और इसके बाद गाड़ी से मनाली की ओर निकल पड़ी।  अभिनेत्री राखी यहां आइटम सांग की शूटिंग के लिए आई है और करीब दस दिनों तक  मनाली में ही रहेंगी। लिहाजा एक बार फिर मनु की नगरी में फिल्मी सितारों की झलक लोगों को देखने को मिल रही है। बालीवुड अभिनेता मनोज जोशी के बाद अब राखी सावंत फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंचेंगी। कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में चल रही है।  मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बालीवुड अभिनेता मनोज जोशी भी इस फिल्म में अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में राखी सांवत भी विशेष किरदार में नजर आएंगी। फिल्म यूनिट की माने तो राखी सांवत फिल्म की शूटिंग के लिए छह मई को मनाली पहुंचेगी और दस मई तक मनाली में रहेंगी। बालीवुड फिल्म धारा-370 निर्देशन राकेश सांवत कर रहे हैं। गौर रहे कि उक्त फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी की वादियों में भी की गई है। स्थानीय फिल्म कोआर्डिनेटर रमेश रजनु ने बताया कि आइटम सांग को लेकर राखी सोमवार को मनाली पहुंची है और मंगलवार से शूटिंग शुरू होगी।  उन्होंने बताया कि राखी दस मई तक मनाली में रहेंगी और आइटम सांग की शूटिंग रायसन व 15 मील में की जाएगी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.