कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जहां कई इलाकों में बारिश हो रही है. तो वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. जिला लाहौल स्पीति में भी बीती रात से बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं, अटल टनल के दोनों छोर पर 4 इंच से अधिक हिमपात हुआ है. जिसके चलते पूरी लाहौल घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. ताजा हिमपात होने के चलते पूरी घाटी ठंड की आगोश में है.
बीती रात से ही अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल पर हिमपात का दौर जारी है. हालांकि अभी तक मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही है. लेकिन पर्यटकों को घाटी में एहतियात बरतने को सलाह दी जा रही है. वहीं, जिला कुल्लू की अगर बात करें तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीं, निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. जलोड़ी दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बीते दिनों ही जलोड़ी दर्रे से बर्फ हटाकर उसे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते वाहनों की आवाजाही थम गई है.
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि फिलहाल मनाली केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है. अगर बर्फबारी अधिक होती है तो यहां पर वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया जाएगा और मौसम साफ होने की स्थिति पर ही वाहनों को आने जाने दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब चल रहा है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. तापमान में गिरावट होने से पूरे प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है.
ये भी पढ़ें: Sundernagar Nalwar Mela: तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने मचाया धमाल