ETV Bharat / state

हिमाचल में मौसम खराब, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश - snowfall in lahaul spiti

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में मौसम खराब चल रहा है. जहां मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है तो वहीं, पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. वहीं, चंबा, कुल्लू, किन्नौर की चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है. (rain and snowfall in himachal) (snowfall in lahaul spiti)

rain and snowfall in himachal
rain and snowfall in himachal
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 1:30 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जहां कई इलाकों में बारिश हो रही है. तो वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. जिला लाहौल स्पीति में भी बीती रात से बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं, अटल टनल के दोनों छोर पर 4 इंच से अधिक हिमपात हुआ है. जिसके चलते पूरी लाहौल घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. ताजा हिमपात होने के चलते पूरी घाटी ठंड की आगोश में है.

बर्फ की सफेद चादर से ढकी वादियां
बर्फ की सफेद चादर से ढकी वादियां

बीती रात से ही अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल पर हिमपात का दौर जारी है. हालांकि अभी तक मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही है. लेकिन पर्यटकों को घाटी में एहतियात बरतने को सलाह दी जा रही है. वहीं, जिला कुल्लू की अगर बात करें तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीं, निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. जलोड़ी दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बीते दिनों ही जलोड़ी दर्रे से बर्फ हटाकर उसे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते वाहनों की आवाजाही थम गई है.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि फिलहाल मनाली केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है. अगर बर्फबारी अधिक होती है तो यहां पर वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया जाएगा और मौसम साफ होने की स्थिति पर ही वाहनों को आने जाने दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब चल रहा है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. तापमान में गिरावट होने से पूरे प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Sundernagar Nalwar Mela: तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने मचाया धमाल

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जहां कई इलाकों में बारिश हो रही है. तो वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. जिला लाहौल स्पीति में भी बीती रात से बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं, अटल टनल के दोनों छोर पर 4 इंच से अधिक हिमपात हुआ है. जिसके चलते पूरी लाहौल घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. ताजा हिमपात होने के चलते पूरी घाटी ठंड की आगोश में है.

बर्फ की सफेद चादर से ढकी वादियां
बर्फ की सफेद चादर से ढकी वादियां

बीती रात से ही अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल पर हिमपात का दौर जारी है. हालांकि अभी तक मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही है. लेकिन पर्यटकों को घाटी में एहतियात बरतने को सलाह दी जा रही है. वहीं, जिला कुल्लू की अगर बात करें तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है वहीं, निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. जलोड़ी दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. बीते दिनों ही जलोड़ी दर्रे से बर्फ हटाकर उसे छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से बर्फबारी होने के चलते वाहनों की आवाजाही थम गई है.

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि फिलहाल मनाली केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है. अगर बर्फबारी अधिक होती है तो यहां पर वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया जाएगा और मौसम साफ होने की स्थिति पर ही वाहनों को आने जाने दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब चल रहा है. ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. तापमान में गिरावट होने से पूरे प्रदेश में मौसम ठंडा हो गया है.

ये भी पढ़ें: Sundernagar Nalwar Mela: तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला ने मचाया धमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.