कुल्लू: जिला कुल्लू में एक समाज सेवी संस्था न केवल असहाय और पीड़ित लोगों की सहायता कर रही है, बल्कि इस संस्था ने गौ रक्षा के लिए भी एक नई पहल शुरू की है. संस्था ने बेसहारा गायों और बैलों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम पट्टी लगाने का काम शुरू किया है.
बता दें कि अकसर रात के अंधेरे में सड़कों पर बेसहारा गाय व बछड़े दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ऐसे हादसों में अभी तक न केवल आवारा पशु बल्कि सैकड़ों वाहन चालक और गाड़ियों में सवार अन्य सवारियों की भी मौत हो चुकी है. कुछ ऐसे ही हादसों से बचने के लिए कुल्लू की समाज सेवी संस्था कारसेवा दल की ओर से 14 दिसंबर से एक मुहिम की शुरुआत की गई है.
संस्था ने ढालपुर मैदान में लगभग दस बेसहारा गाय एवं बैलों के गले में रेडियम पट्टी लगाई गई. ये रेडियम पट्टी किसी भी वाहन की लाइट पड़ने पर चमकने लगेगी, जिससे वाहन चालक अलर्ट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: SOS के छात्रों के लिए पीसीपी 22 दिसंबर से, ये स्टूडेंटस ले सकते हैं भाग
कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से सर्दियां काफी बढ़ गई है और बेसहारा गाय और बैल सड़कों पर आ गए हैं. रात के समय वाहन चालकों को बेसहारा पशु दिखाई नहीं देते हैं. इसलिए इन बेसहारा गाय व बैलों के गले में रेडियम पट्टे लगाए जा रहे हैं.