ETV Bharat / state

कुल्लू टैक्सी यूनियन की सरकार से मांग, टैक्सी चालकों के लिए हटाई जाए क्वारंटाइन की शर्त - kullu news

हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से टैक्सी चालकों को ग्रीन जोन में टैक्सी चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन जिला कुल्लू में टैक्सी चालक क्वारंटाइन की शर्त को हटाने की बात कर रहे हैं. कुल्लू के मुख्यालय स्थित ढालपुर टैक्सी स्टैंड में भी टैक्सी चालकों ने इस विषय को लेकर चर्चा की. कुल्लू टैक्सी यूनियन के महासचिव हरिराम का कहना है कि उनके लिए कोई साफ दिशा-निर्देश प्रशासन की ओर से जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों में असमंजस की स्थिति है.

Quarantine conditions
कुल्लु टैक्सी चालकों की सरकार से मांग.
author img

By

Published : May 24, 2020, 1:06 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से टैक्सी चालकों को ग्रीन जोन में टैक्सी चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन जिला कुल्लू में टैक्सी चालक क्वारंटाइन की शर्त को हटाने की बात कर रहे हैं. टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्हें ग्रीन जोन में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में टैक्सी चलाने की अनुमति दी जाए. कुल्लू के मुख्यालय स्थित ढालपुर टैक्सी स्टैंड में भी टैक्सी चालकों ने इस विषय को लेकर चर्चा की.

टैक्सी चालकों का कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में अगर कोई टैक्सी चालक बाहरी राज्य या बाहरी जिला से सवारी लेकर आता है तो उसे वापस आकर क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है. वहीं, कुल्लू में अगर कोई टैक्सी चालक सवारी लेकर मंडी भी जा रहा है तो उसे प्रशासन की ओर से उसे क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में उनकी आर्थिकी पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है.

Quarantine conditions
ढालपुर टैक्सी स्टैंड

चालकों का कहना है कि कुल्लू टैक्सी यूनियन के लिए प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी नहीं हुए हैं कि वे किस तरह से सवारियों को लेकर बाहर जाएं और वापस आने पर उन्हें किस प्रक्रिया से गुजरना होगा. उनका कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी चालक सवारियां लेकर बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं, लेकिन वापस आने पर उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है.

वीडियो.

क्या कहना है कुल्लू टैक्सी यूनियन का

कुल्लू टैक्सी यूनियन के महासचिव हरिराम का कहना है कि उनके लिए कोई साफ दिशा-निर्देश प्रशासन की ओर से जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों में असमंजस की स्थिति है. वहीं, चालक देवेंद्र का कहना है कि टैक्सी चालक मंडी जाने पर भी क्वारंटीन हो रहा है. ऐसे में किस तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएंगे. प्रशासन से आग्रह है कि वह टैक्सी चालकों के लिए क्वारंटाइन की शर्त को खत्म करें.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: इनके साहस को ETV भारत का सलाम, फ्रंट लाइन पर निभा रहे कोरोना वॉरियर की भूमिका

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से टैक्सी चालकों को ग्रीन जोन में टैक्सी चलाने की अनुमति दी गई है, लेकिन जिला कुल्लू में टैक्सी चालक क्वारंटाइन की शर्त को हटाने की बात कर रहे हैं. टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्हें ग्रीन जोन में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में टैक्सी चलाने की अनुमति दी जाए. कुल्लू के मुख्यालय स्थित ढालपुर टैक्सी स्टैंड में भी टैक्सी चालकों ने इस विषय को लेकर चर्चा की.

टैक्सी चालकों का कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में अगर कोई टैक्सी चालक बाहरी राज्य या बाहरी जिला से सवारी लेकर आता है तो उसे वापस आकर क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है. वहीं, कुल्लू में अगर कोई टैक्सी चालक सवारी लेकर मंडी भी जा रहा है तो उसे प्रशासन की ओर से उसे क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में उनकी आर्थिकी पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है.

Quarantine conditions
ढालपुर टैक्सी स्टैंड

चालकों का कहना है कि कुल्लू टैक्सी यूनियन के लिए प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश भी जारी नहीं हुए हैं कि वे किस तरह से सवारियों को लेकर बाहर जाएं और वापस आने पर उन्हें किस प्रक्रिया से गुजरना होगा. उनका कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी चालक सवारियां लेकर बाहरी राज्यों का रुख कर रहे हैं, लेकिन वापस आने पर उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है.

वीडियो.

क्या कहना है कुल्लू टैक्सी यूनियन का

कुल्लू टैक्सी यूनियन के महासचिव हरिराम का कहना है कि उनके लिए कोई साफ दिशा-निर्देश प्रशासन की ओर से जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों में असमंजस की स्थिति है. वहीं, चालक देवेंद्र का कहना है कि टैक्सी चालक मंडी जाने पर भी क्वारंटीन हो रहा है. ऐसे में किस तरह से अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएंगे. प्रशासन से आग्रह है कि वह टैक्सी चालकों के लिए क्वारंटाइन की शर्त को खत्म करें.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: इनके साहस को ETV भारत का सलाम, फ्रंट लाइन पर निभा रहे कोरोना वॉरियर की भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.