कुल्लू: कुल्लू मनाली राजमार्ग पर स्थानीय लोगों का टोल प्लाजा के विरोध में प्रदर्शन थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को भी सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर टोल प्लाजा पर चक्का जाम कर दिया. इस कारण कुल्लू मनाली सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतें का सामना करना पड़ा.
रायसन में बने टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा के स्थानांतरण की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरे हैं. टोल प्लाजा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग टोल प्लाजा हटाने की मांग कर रहे है. वहीं, लोगों द्वारा सड़क पर बैठने से कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रैफिक प्रभावित हुआ. हालांकि वामतट मार्ग में ट्रैफिक सुचारू है, लेकिन नेशनल हाइवे में ट्रैफिक के प्रभावित होने से पर्यटकों की दिक्कत बढ़ गई है.
शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल भी तैनात है. लोग टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे है. टोल प्लाजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजगीर महंत समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए है. सभी लोग टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे हैं. संघर्ष समिति से जुड़े स्थानीय नेता भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि यह टोल प्लाजा गलत जगह पर लगाया गया है.इस कारण लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस टोल प्लाजा को न बदलने पर लोगों का धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा.
राजमार्ग बंद होने से कृषि कार्य प्रभावित
महिला विद्या नेगी ने कहा कि स्थानीय महिलाओं के खेत टोल प्लाजा के दोनों और है. ऐसे में महिलाओं का कृषि कार्य भी काफी प्रभावित हो रहा है. महिलाओं के आपसी रिश्ते भी टोल प्लाजा के साथ लगते गांव से जुड़े हुए हैं, जिस कारण यह टोल प्लाजा यहां पर बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है. हरिचन्द शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया जा चुका है, लेकिन अभी तक सरकार इसका कोई हल नहीं निकाल पाई है. इसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. इसका कोई हल जल्द न निकालने पर आने वाले दिनों में यह प्रदर्शन तेज होगा.
एनएच बंद होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर ने कहा कि टोल प्लाजा से पर्यटकों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. इससे घाटी का पर्यटन कारोबार भी प्रभावित होगा. राजगीर महंत ने कहा कि इस टोल प्लाजा के कारण लोगों को आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. टोल प्लाजा के कारण बागवानों को रोजाना यहां से गुजरने पर अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार जिला कुल्लू के लोगों के वाहनों को टोल मुक्त करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ भी बैठक की गई, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकल पाया.
गौर रहे कि टोल प्लाजा के पास ग्रामीणों के धरने के चलते दिनभर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि प्रशासन व संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा बैठक भी की गई, लेकिन बैठक भी बेनतीजा रही.
ये भी पढ़ें: टोल प्लाजा की आड़ में कुछ लोग कर रहे राजनीति: गोविंद सिंह