आनी/कुल्लूः बुधवार को नए बस अड्डे पर किसान सभा और इंटक का संयुक्त धरना प्रदर्शन हुआ. यह प्रदर्शन केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ कृषि कानूनों को लिकर था. इस प्रदर्शन में सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया.
इस दौरान लोकेन्द्र कुमार ने किसान सभा की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जब तक कृषि बिल निरस्त नहीं करेगी तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा.आउटर सिराज ओर हिमाचल प्रदेश के सभी किसान सभा, इंटक सहित किसान संघर्ष समिति किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है.
किसान सभा के नेता ने पढ़कर सुनाई कृषि बिल की प्रति
किसान सभा के नेता पदम प्रभाकर ने नए बस अड्डे पर कृषि बिल की प्रति पढ़कर सुनाई और कृषि बिल से गांव के किसानों को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. प्रभाकर का कहना था कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है. जिस कारण देश के किसान 70 दिनों से दिल्ली बॉडर पर बैठे हुए हैं. बीते 70 दिनों में देश के कईं किसानों की मौत भी हुई है. सैंकड़ो घायल हुए हैं फिर भी केंद्र सरकार ने कृषि बिल रदद् नहीं किया है. जिससे लगता है कि केंद्र सरकार इस कृषि बिल को निरस्त नहीं करना चाहती है.
प्रदेश की जयराम सरकार पर भी लगाए आरोप
पदम ने यहां हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर भी आरोप लगाया है कि हिमाचल के किसानों के लिए भाजपा सरकार कुछ भी नहीं कर सकी है. आनी विधानसभा के विधायक घूमने में मस्त रहते हैं. विकास के मामले में आउटर सिराज सबसे पीछे रह गया है. आज हिमाचल सरकार ने आउटर सिराज के किसानों के लिए आनी मुख्यालय में सब्जी मंडी तक नही खोल पाई है. गरीब आदमी और किसानों के लिए जयराम सरकार के पास कोई भी योजना नहीं है.
इंटक नेता मिलाप चंद ने प्रदेश सरकार को घेरा
धरना प्रदर्शन रैली को इंटक नेता मिलाप चंद ने भी संबोधित किया. केंद्र व प्रदेश सरकार मजदूर विरोधी है. मजदूरों के हितों की रक्षा करने में फेल हो गई है. केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन हर सप्ताह बढ़ाए जाएंगे.
15 फरवरी के बाद आंदोलन तेज करने की चेतावनी
15 फरवरी के बाद धरना प्रदर्शन के अलावा चक्काजाम भी किया जाएगा. आनी बस स्टेंड पर 120 बस रूट रोक दिए जाएंगे आउटर सिराज की 70 ग्राम पंचायतों के किसान अपने-अपने परिवार सहित चक्काजाम में शामिल होंगे.
रैली में महिलाओं ने भी लिया भाग
केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ इस रैली में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. महिला नेता पुष्पा, रमा,अनारकली ने कहा कि जयराम सरकार महिलाओं के लिए कोई भी लाभप्रद योजना नही बना सकी है. इस धरने में किसान सभा के सचिव गीताराम ठाकुर,पूर्व जिला परिषद सदस्य किसान सभा नेता लोकेन्द्र कुमार सहित विभिन्न गांव से किसान सभा,इंटक,महिला संघठन आदि के सैंकड़ो लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 4 वेदों के रचयिता ऋषि वेद व्यास की जन्मभूमि अनदेखी का शिकार, यहां आज भी होती है पूजा