कुल्लू: जिला कुल्लू के रायसन में स्थित टोल प्लाजा को लेकर मनाली विधानसभा क्षेत्र की जनता के सब्र का बांध टूटने लगा है. लोगों ने बीते दिन भी कांग्रेस नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में डोहरनाला के टोल प्लाजा में धरना प्रदर्शन किया.
फोरलेन की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट नेताओं और सामाजिक प्रतिनिधियों ने लगभग दो घंटे चक्का जाम कर दिया. इस कारण ट्रैफिक जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि टोल प्लाजा को यहां से स्थानांतरित किया जाए. साथ ही ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के साथ-साथ सड़क से बर्फ भी हटाई जाए. गौर हो कि इससे पहले दिसंबर में भी लोगों व कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर अपनी बात रखी थी, लेकिन कोई हल न निकलता देख एक बार फिर लोग सड़क पर उतर आए.
ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़ व हरी चंद शर्मा ने कहा कि एसडीएम कुल्लू ने आश्वासन दिया है कि 15 जनवरी को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के साथ बैठक रखी गई है. उस दिन इन सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि मांगे नहीं मानने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
प्रदर्शन में मनाली ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष भुवनेश्वर गौड़, पूर्व अध्यक्ष हरी चंद शर्मा, फोरलेन सड़क समिति के अध्यक्ष मोहिंदर ठाकुर, ट्रक यूनियन कर अध्यक्ष ओमिन्द्र महंत, राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की कॉर्डिनेटर विद्या नेगी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप ठाकुर, अरछंडी के प्रधान चुनेश्वर ठाकुर, बीर सिंह ठाकुर, विजेंदर पंडित, हीरा लाल विभु, ऋषि किशोर, राजगीर महंत, थर्वन लाल, आलमी ठाकुर समेत प्रभावित पंचायतों के लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में राख के ढेर पर खड़े कई गांव, घास व लकड़ी भंडारण बन रहा आग का कारण