आनी/कुल्लूः आनी की नवगठित नगर पंचायत आनी और निरमंड में जैसे ही कल प्रचार खत्म हुआ तो प्रत्याशी अब घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. वहीं, चुनाव प्रचार में दिग्गज नेताओं के मैदान में आने से आनी नगर पंचायत का मुकाबला और भी रोचक बन गया है. चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने चुनाव मैदान में उतरे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. इसमें विधायक किशोरीलाल सागर के आलावा कई भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भाजपाप्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. वहीं, कांग्रेस ने पहले से ही चुनाव प्रचार में नेताओं को उतारकर चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा था.
दोनों राजनीतिक दल कर रहे जीत के दावे
आनी नगर पंचायत के चुनाव बेशक चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे भर रहे हैं. ऐसे में भाजपा जहां अपनी साख बचाने में जुट गई है. वहीं, कांग्रेस बीडीसी और जिप चुनावों के घटनाक्रम के बाद उत्साहित नजर आ रही हैं. कांग्रेस दोनों नगर पंचायतों में अपनी पकड़ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
ये देखना भी दिलचस्प होगा कि कल दोनों नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं, जबकि दोनों नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके लिए संबंधित अनुसूचित जाति वार्डों में कांटे की टक्कर पैदा हो गई है. ऐसे में अनुमान लगाना मुश्किल हैं कि किस प्रत्याशी को जीत हासिल होगी. आनी और निरमंड में कुल 2893 मतदाता है. इसमें आनी के 7 वार्डों में कुल 1246 जबकि निरमंड के 7 वार्डों में कुल 1647 वोटर हैं.
ईवीएम के माध्यम से होगें चुनाव
एसडीएम आनी चेतसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव ईवीएम के माध्यम से होगें. इसके लिए प्रशासन ने पुरी तैयारियां कर ली है.
ये भी पढ़ेंः- नगर निगम संग्राम: भाजपा को वर्चस्व तो कांग्रेस को किला भेदने की चुनौती