ETV Bharat / state

ढालपुर मॉक पोल मामले में हटाए गए प्रोजाइडिंग ऑफिसर, अब EC के निर्देशों का इंतजार - Presiding officer

विवार को ढालपुर के बूथ नंबर-38 पर आधा घंटा तक ईवीएम नहीं चल पाई. जिसके चलते मतदान भी देरी से शुरू हुआ. सुबह करीब नौ बजे जब जांच अधिकारी आया तो मतदान केंद्र मॉक पोल का मामला सामने आया. मतदान शुरू करने से पहले पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारी ईवीएम से मॉक पोल हटाना भूल गए थे.

ईवीएम व डीसी कुल्लू (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : May 20, 2019, 4:19 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर-38 पर मॉक पोल मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की है. डीसी कुल्लू व जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने मामले में प्रोजाइडिंग ऑफिसर को हटा दिया है.

यूनुस, डीसी कुल्लू व जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि मामले में प्रोजाइडिंग ऑफिसर के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गई है. अब चुनाव आयोग से आगामी निर्देशों के आधार पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

DC kullu yunus
ईवीएम व डीसी कुल्लू (डिजाइन फोटो)

गौर रहे कि रविवार को ढालपुर के बूथ नंबर-38 पर आधा घंटा तक ईवीएम नहीं चल पाई. जिसके चलते मतदान भी देरी से शुरू हुआ. सुबह करीब नौ बजे जब जांच अधिकारी आया तो मतदान केंद्र मॉक पोल का मामला सामने आया. मतदान शुरू करने से पहले पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारी ईवीएम से मॉक पोल हटाना भूल गए थे. ईवीएम में टेस्टिंग के लिए पहले 50 मॉक पोलिंग हुई थी, जिसे मतदान शुरू करने से पहले हटाया जाना था. मामले का पता चलते ही पोलिंग बूथ में तैनात किए गए प्रोजाइडिंग ऑफिसर को हटा कर नए अधिकारी की तैनाती की गई.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच नाहन पहुंचाई गई EVM, डीसी ने मतदाताओं का जताया आभार

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर-38 पर मॉक पोल मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की है. डीसी कुल्लू व जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने मामले में प्रोजाइडिंग ऑफिसर को हटा दिया है.

यूनुस, डीसी कुल्लू व जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि मामले में प्रोजाइडिंग ऑफिसर के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गई है. अब चुनाव आयोग से आगामी निर्देशों के आधार पर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

DC kullu yunus
ईवीएम व डीसी कुल्लू (डिजाइन फोटो)

गौर रहे कि रविवार को ढालपुर के बूथ नंबर-38 पर आधा घंटा तक ईवीएम नहीं चल पाई. जिसके चलते मतदान भी देरी से शुरू हुआ. सुबह करीब नौ बजे जब जांच अधिकारी आया तो मतदान केंद्र मॉक पोल का मामला सामने आया. मतदान शुरू करने से पहले पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारी ईवीएम से मॉक पोल हटाना भूल गए थे. ईवीएम में टेस्टिंग के लिए पहले 50 मॉक पोलिंग हुई थी, जिसे मतदान शुरू करने से पहले हटाया जाना था. मामले का पता चलते ही पोलिंग बूथ में तैनात किए गए प्रोजाइडिंग ऑफिसर को हटा कर नए अधिकारी की तैनाती की गई.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच नाहन पहुंचाई गई EVM, डीसी ने मतदाताओं का जताया आभार

Intro:कुल्लू में मॉक पोल मामले में हटाया प्रिजाइंडिंग ऑफिसर
अब आगामी कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतज़ार


Body:जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित मतदान केंद्र नंबर 38 पर माके पोल मामले में बरती गई लापरवाही के चलते जिला निर्वाचन विभाग द्वारा प्रिजाइंडिंग ऑफीसर को हटा दिया गया है। वही ऑफिसर के विरुद्ध आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गई है और अब चुनाव आयोग से आने वाले आगामी निर्देशों का इंतजार है कि इस मामले पर अधिकारी पर क्या कार्यवाही की जाए। गौर रहे कि रविवार को ढालपुर के बूथ नंबर 38 पर आधा घंटा तक ईवीएम नहीं चल पाई। इस कारण मतदान भी देरी से शुरू हुआ। 9:00 बजे के करीब जांच अधिकारी आया तो इस मतदान केंद्र मॉक पोल का मामला सामने आया। उसे वहां पर तैनात कर्मचारी हटाना ही भूल गए थे।


Conclusion:वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि मॉक पोल के कारण इस मतदान केंद्र में थोड़ी देरी के बाद मतदान शुरू हुआ। वहीं मॉक पोल की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है और मौके पर मौजूद प्रिजाइंडिंग ऑफिसर को भी हटा दिया गया है। अब चुनाव आयोग से आगामी निर्देशों का इंतजार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.