कुल्लू: जिला कुल्लू की लगघाटी के विभिन्न पर्यटन स्थलों के रास्ते की मरम्मत पर पैसे के दुरुपयोग मामले में अब लगघाटी पर्यटन विकास एवं समाज कल्याण समिति ने भी अपना पक्ष रखा है. पर्यटन विकास समिति (tourism development committee) ने कहा कि इस पैसे का आवंटन वन विभाग के द्वारा किया गया है और पूरी पारदर्शिता के साथ इसका कार्य किया गया है.
जिला कुल्लू लगघाटी पर्यटन विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते दिन जिला कुल्लू कांग्रेस के महासचिव के द्वारा पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है, जो सरासर गलत है. लगघाटी के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए समिति लंबे समय से काम कर रही है और सरकार के साथ मिलकर 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी. उन्होंने कहा कि जिला महासचिव से पूछना चाहता हूं कि वो जो कांग्रेस की सरकार आने पर जांच की बात कर रहे हैं वो आज जांच क्यों नहीं चाहते हैं.
वन विभाग के द्वारा इस काम के लिए कमेटी का गठन किया गया था और इसके टेंडर किए गए हैं. कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है और इसमें समिति का कोई लेना देना नहीं है. वह विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाने से पहले कांग्रेस के पदाधिकारियों को पूरी वास्तविकता की जानकारी लेनी चाहिए. अगर लंबे समय के बाद लगघाटी के पर्यटन स्थलों का विकास हो रहा है तो कांग्रेस पार्टी इसमें अड़ंगा क्यों डाल रही है. क्या कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि लगघाटी का विकास ना हो.
ये भी पढ़ें: NH-5 पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन, आवाजाही बाधित...लोग हो रहे परेशान
अध्यक्ष प्रताप ठाकुर का कहना है कि इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है. वे कोई भी ठेकेदारी नहीं करते हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी पहले तथ्यों की जांच करे. लंबे समय के बाद अगर लगघाटी का विकास हो रहा है तो इसमें कांग्रेस पार्टी को भी सहयोग करना चाहिए न कि बिना वजह विकास कार्य में अड़ंगा डालना चाहिए. अगर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कोई शक है तो फिर वे किसी भी एजेंसी से जांच करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये कैसा विकास! बिलासपुर में पानी के तेज बहाव में खड्ड पार करने पर मजबूर ग्रामीण