कुल्लू: जिला के ढालपुर मैदान में मंगलवार को पुलिस, गृहरक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान प्रोबेशन पर आए डीएसपी शक्ति सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. उन्होंने जवानों को परेड की तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए.
बता दें कि ढालपुर मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर समारोह होगा. इसमें पुलिस, गृहरक्षक परेड कर मुख्य अतिथि को सलामी देंगे. कुल्लू जिला के ढालपुर मैदान में होने वाले समारोह में उद्योग मंत्री विक्रम सिंह मुख्य अतिथि होंगे. परेड में किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे. इसके लिए पुलिस प्रशासन परेड की रिहर्सल करवा रहा है.
डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को ढालपुर मैदान में होने वाले समारोह की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि परेड में पुलिस, महिला पुलिस, गृहरक्षकों, एनसीसी व एनएसएस, के जवानों ने पूर्वाभ्यास किया.
ये भी पढ़े: रामपुर में ढारे पर पेड़ गिरने से मां और बेटी की मौत, 3 अन्य परिवार के सदस्य घायल