ETV Bharat / state

शिक्षक संगठन की नई पहल, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गरीब छात्रों को मिलेंगे मोबाइल - प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक

कुल्लू के दूरदराज क्षेत्रों में गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक संगठनों के सहयोग से मोबाइल उपलब्ध करवाए जाएंगे. कुल्लू में शिक्षक की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम से जिला के कई गरीब बच्चों को फायदा मिलेगा.

kullu online study
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 12:28 PM IST

कुल्लू: कोरोना के दौर में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. कुल्लू के दूरदराज क्षेत्रों और कई गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन सुविधा नहीं है. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक संगठनों के सहयोग से मोबाइल उपलब्ध करवाए जाएंगे.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे छात्रों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. इस प्रयास से जो गरीब परिवार के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. शिक्षा उपनिदेशक की इस पहल का शिक्षक संगठनों ने भी स्वागत किया है.

वीडियो.

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, शारीरिक शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों ने भी इस मुहिम में अपना साथ देने का फैसला लिया है. इस पहल को साकार रूप देने के लिए शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ चर्चा भी की है. इसमें उन्हें अध्यापकों का सकारात्मक रुझान भी मिला है.

वहीं, हर शिक्षा खंड से गरीब बच्चों का चयन कर उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिए जाएंगे. शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि संघ भी इसका पूरा समर्थन करता है और इस तरह के प्रयास शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में सार्थक होंगे. अध्यापक भी इस नेक कार्य के लिए स्वेच्छा से सहयोग देंगे.

वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सीताराम बंसल ने कहा कि कई गरीब छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का कोई माध्यम नहीं है, ऐसे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नया फोन उपलब्ध करवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जिला में होनहार बच्चे पढ़ाई में पिछड़ न सकें.

ये भी पढ़ें: धर्मपुर में लाइब्रेरी खुलवाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कुल्लू: कोरोना के दौर में छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. कुल्लू के दूरदराज क्षेत्रों और कई गरीब बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन सुविधा नहीं है. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षक संगठनों के सहयोग से मोबाइल उपलब्ध करवाए जाएंगे.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर ऐसे छात्रों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. इस प्रयास से जो गरीब परिवार के छात्र ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे. शिक्षा उपनिदेशक की इस पहल का शिक्षक संगठनों ने भी स्वागत किया है.

वीडियो.

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, शारीरिक शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों ने भी इस मुहिम में अपना साथ देने का फैसला लिया है. इस पहल को साकार रूप देने के लिए शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षक संगठनों के साथ चर्चा भी की है. इसमें उन्हें अध्यापकों का सकारात्मक रुझान भी मिला है.

वहीं, हर शिक्षा खंड से गरीब बच्चों का चयन कर उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिए जाएंगे. शिक्षक संघ के सदस्यों का कहना है कि संघ भी इसका पूरा समर्थन करता है और इस तरह के प्रयास शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में सार्थक होंगे. अध्यापक भी इस नेक कार्य के लिए स्वेच्छा से सहयोग देंगे.

वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सीताराम बंसल ने कहा कि कई गरीब छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का कोई माध्यम नहीं है, ऐसे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षक संगठनों के साथ मिलकर गरीब बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नया फोन उपलब्ध करवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जिला में होनहार बच्चे पढ़ाई में पिछड़ न सकें.

ये भी पढ़ें: धर्मपुर में लाइब्रेरी खुलवाने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.