कुल्लू: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस विभाग कुल्लू ने तैयारी कर ली है. पंचायत चुनाव के दौरान किस तरह से और कहां कहां नाकाबंदी करनी है और पंचायतों में पुलिस की क्या व्यवस्था रहेगी पुलिस ने यह सारा प्लान तैयार कर लिया है. कुल्लू जिला के चप्पे-चप्पे पर सड़कों और बॉर्डर एरिया में पुलिस की नाकाबंदी, गश्त रात-दिन बढ़ेगी.
15 नाकाबंदी टीमें एक्टिव
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में पंचायत चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नाकाबंदी टीमों को बढ़ाया गया. कई टीमें एक्टिव की गई हैं. उन्होंने बताया कि जिला में 15 नाकाबंदी टीमें एक्टिव की गई हैं, जो स्टैटिक और रैंडम नाकाबंदी करेंगी.
पेट्रोलिंग के लिए 21 टीमें एक्टिव
इसके साथ ही अति संवेदनशील और संवेदनशील पोलिंग बूथों के क्षेत्रों में पेट्रोलिंग के लिए 21 टीमें एक्टिव की गई हैं, जो ऐसे वायलेशन होने पर सीआरपीसी व पुलिस एक्ट के अंतर्गत प्रिवेंटिव एक्शन लेंगी. एसपी कुल्लु गौरव सिंह ने सभी लोगों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान आयोग की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करें.
रात्रि कर्फ्यू का करें पालन
जिला में रात्रि कर्फ्यू का भी पालन करें. किसी एक जगह पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ एकत्रित न करें. उम्मीदवारों और समर्थकों से अपील है कि कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया में भाग लें.