कुल्लू: भुंतर थाना के तहत एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने नशे का सामान, नगदी और क्रिस्टल पत्थर की खेप बरामद की है. एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में भुंतर पुलिस की टीम ने जिला के नरैश गांव में एक व्यक्ति के घर पर रेड की.
घर की तलाशी के दौरान पुलिस को चरस, अफीम, नकदी और अवैध रूप से रखे गए क्रिस्टल पत्थर बरामद हुए हैं. पुलिस ने सारी सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है. ये सारी सामग्री रूपेश नामक व्यक्ति के घर से बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि रूपेश के कब्जे से 215 ग्राम चरस, 117 ग्राम अफीम , 41 हजार 120 रुपये और 268 किलो 185 ग्राम क्रिस्टल पत्थर बरामद किया गया है. क्रिस्टल एक विशेष प्रकार का पत्थर होता है जो काफी महंगा बिकता है.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने रूपेश के खिलाफ अंडर सेक्शन 18 एनडीपीएस 20 एक्ट, आईपीसी, वन अधिनियम, माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को शुक्रवार को जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा.