कुल्लू: भुंतर और आनी के लुहरी में पुलिस ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 3396 शराब की बोतलें बरामद की है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस ने शराब की बोतलों को अपने कब्जे में ले ली है और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिरकार शराब तस्कर इतनी अधिक मात्रा में शराब कहां से लेकर आए थे और इसे कहां ले जाया जा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात भुंतर में पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था. इस दौरान दियार चौक की तरफ से आ रही बोलेरो को जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान गाड़ी से 2316 शराब की बोतलें बरामद की गई.
वहीं दूसरा मामला उपमंडल आनी में पेश आया है. जहां लूहरी के समीप पुलिस ने जांच के लिए एक जीप को रोका. तलाशी के दौरान जीप से 1080 शराब की बोतलें बरामद की गई. इस दौरान जीप चालक मौके से फरार हो गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने शराब की बोतलें अपने कब्जे में ले ली है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा से खास बातचीत, सरकार पर जड़े कई गंभीर आरोप