कुल्लू: परीक्षा में भाग लेने आए युवकों की सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी जांच की. मोबाइल फोन के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को पुलिस ने प्रवेश द्वार पर ही जमा कर लिया ताकि एग्जाम के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे.
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि परीक्षा तय समय पर दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगी, जिसमें जिला भर के1801 अभ्यर्थी भाग लेंगे. कुल्लू में परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं. एक केंद्र राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और दूसरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढालपुर में बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती की परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
एग्जाम सीसीटीवी की निगरानी में होगा और सभी अभ्यर्थियों की तलाशी लेकर उन्हें परीक्षा हॉल में भेजा जाएगा. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस दस्ता विशेष प्रकार के उपकरणों से लैस रहा ताकि एग्जाम के दौरान किसी तरह की नकल न हो सके.