कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के दुर्गम क्षेत्र पीनसु थाच में कुल्लू पुलिस ने चरस माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देर पीनसु रात थाच में दबिश दी जिसमें करीब 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह की अगुवाई में मौके से करीब तीन किलो चरस और सात बोरी चरस का बीज बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 13 स्थानीय और 18 नेपाली मजदूर गिरफ्तार किए हैं. घाटी में चरस माफिया पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि खराहल घाटी होकर लगभग 20 किलोमीटर पैदल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सेटेलाइट की मदद से चरस माफिया के ठिकाने पर छापेमारी की है. इस इलाके से पहले भी चरस तस्करी की काफी ज्यादा शिकायतें सामने आ चुकी हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- भांग की खेती को वैध करने की वकालत, धर्मशाला में इट्स हेम्प ऑनलाइन बाजार लॉन्च