ETV Bharat / state

नशा माफिया पर कुल्लू पुलिस की दबिश, चरस की खेप के साथ 31 लोग गिरफ्तार - खराहल घाटी

एसपी कुल्लू गौरव सिंह की अगुवाई में मौके से करीब तीन किलो चरस और सात बोरी चरस का बीज बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 13 स्थानीय और 18 नेपाली मजदूर गिरफ्तार किए हैं.

कुल्लू पुलिस स्टेशन.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 9:24 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के दुर्गम क्षेत्र पीनसु थाच में कुल्लू पुलिस ने चरस माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देर पीनसु रात थाच में दबिश दी जिसमें करीब 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह की अगुवाई में मौके से करीब तीन किलो चरस और सात बोरी चरस का बीज बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 13 स्थानीय और 18 नेपाली मजदूर गिरफ्तार किए हैं. घाटी में चरस माफिया पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

kullu, police arrested 31 people with charas in kullu, नशा माफिया पर कुल्लू पुलिस की दबिश, कुल्लू पुलिस ने चरस की खेप के साथ 31 लोग गिरफ्तार किए, पार्वती घाटी के दुर्गम क्षेत्र पीनसु थाच, खराहल घाटी, ईटीवी भारत
पुलिस स्टेशन, कुल्लू.

बताया जा रहा है कि खराहल घाटी होकर लगभग 20 किलोमीटर पैदल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सेटेलाइट की मदद से चरस माफिया के ठिकाने पर छापेमारी की है. इस इलाके से पहले भी चरस तस्करी की काफी ज्यादा शिकायतें सामने आ चुकी हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भांग की खेती को वैध करने की वकालत, धर्मशाला में इट्स हेम्प ऑनलाइन बाजार लॉन्च

कुल्लू: जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के दुर्गम क्षेत्र पीनसु थाच में कुल्लू पुलिस ने चरस माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने देर पीनसु रात थाच में दबिश दी जिसमें करीब 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह की अगुवाई में मौके से करीब तीन किलो चरस और सात बोरी चरस का बीज बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 13 स्थानीय और 18 नेपाली मजदूर गिरफ्तार किए हैं. घाटी में चरस माफिया पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

kullu, police arrested 31 people with charas in kullu, नशा माफिया पर कुल्लू पुलिस की दबिश, कुल्लू पुलिस ने चरस की खेप के साथ 31 लोग गिरफ्तार किए, पार्वती घाटी के दुर्गम क्षेत्र पीनसु थाच, खराहल घाटी, ईटीवी भारत
पुलिस स्टेशन, कुल्लू.

बताया जा रहा है कि खराहल घाटी होकर लगभग 20 किलोमीटर पैदल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सेटेलाइट की मदद से चरस माफिया के ठिकाने पर छापेमारी की है. इस इलाके से पहले भी चरस तस्करी की काफी ज्यादा शिकायतें सामने आ चुकी हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- भांग की खेती को वैध करने की वकालत, धर्मशाला में इट्स हेम्प ऑनलाइन बाजार लॉन्च

Intro:3 किलो चरस, 7 बोरी चरस बीज सहित पुलिस ने गिरफ्तार किए दर्जनों लोगBody:
अभी भी मामले की जांच में जुटी पुलिस
कुल्लू जिला की पार्वती घाटी के दुर्गम क्षेत्र पीनसु थाच में कुल्लू पुलिस ने चरस माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देर रात थाच में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि एसपी कुल्लू गौरव सिंह की अगवाई में मौके से करीब तीन किलो चरस, 7 बोरी चरस का बीज बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में 13 स्थानीय और 18 नेपाली मजदूर गिरफ्तार किए हैं। घाटी में चरस माफिया पर हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि खराहल घाटी होकर लगभग 20 किलोमीटर पैदल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सेटेलाइट की मदद से चरस माफिया के ठिकाने पर चढ़ाई की है। इस इलाके से पहले भी चरस तस्करी की बढ़ी शिकायतें सामने आ चुकी है। वही, पुलिस अभी भी मामले की जांच में जुटी हुई है। Conclusion:एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे किए जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.