ETV Bharat / state

पुलिस और प्रशासन की टीम ने किया रोहतांग दर्रे का निरीक्षण

रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया है. बीआरओ ने अपनी ओर से सड़क बहाल कर दी है. अब व्यवस्था प्रशासन को देखनी है कि कैसे वाहनों की आवजाही सुचारु रहे. दूसरी ओर कोविड के बाद हालात सामान्य होते हैं तो पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 2:29 PM IST

कुल्लू: रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. बीते दिनों तेल से भरे टैंकर रोहतांग दर्रा होते लेह के लिए रवाना किए गए थे. वहीं, अब प्रशासन के द्वारा भी रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया गया है. आगामी दिनों में किस तरह से दर्रे पर ट्रैफिक की व्यवस्था रहेगी, उसे लेकर भी योजना तैयार की जा सके.

रोहतांग दर्रा हुआ बहाल

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया है. बीआरओ ने अपनी ओर से सड़क बहाल कर दी है. अब व्यवस्था प्रशासन को देखनी है कि कैसे वाहनों की आवजाही सुचारु रहे. दूसरी ओर कोविड के बाद हालात सामान्य होते हैं तो पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी.

पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रोहतांग जाकर हालात का जायजा लिया है. जिसको लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन रोहतांग के लिए स्थापित ग्रीन टैक्स बैरियर में सेवाएं पहले की तरह जारी है. रोहतांग दर्रे में अभी भी बर्फ के ढेर लगे हुए हैं. समय रहते हालाता सामान्य हुए तो पहले की तरह पर्यटक रोहतांग में बर्फ के दीदार कर सकेंगे.

पर्यटकों की पहली पसंद बनी अटल टनल

अटल टनल पर्यटकों की पहली पसंद बनी है, लेकिन इन दिनों पर्यटक मनाली का रुख करते हैं तो रोहतांग दर्रा ही सैलानियों की पहली पसंद बनेगा. डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने वाले आवश्यक वाहनों की आवाजाही को सुचारु रखने के चलते रोहतांग का दौरा किया है.

ये भी पढ़ें- बासी कोठी में नाबालिग लड़की ने लगाया फंदा, छानबीन में जुटी पुलिस

कुल्लू: रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. बीते दिनों तेल से भरे टैंकर रोहतांग दर्रा होते लेह के लिए रवाना किए गए थे. वहीं, अब प्रशासन के द्वारा भी रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया गया है. आगामी दिनों में किस तरह से दर्रे पर ट्रैफिक की व्यवस्था रहेगी, उसे लेकर भी योजना तैयार की जा सके.

रोहतांग दर्रा हुआ बहाल

पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने मिलकर रोहतांग दर्रे का निरीक्षण किया है. बीआरओ ने अपनी ओर से सड़क बहाल कर दी है. अब व्यवस्था प्रशासन को देखनी है कि कैसे वाहनों की आवजाही सुचारु रहे. दूसरी ओर कोविड के बाद हालात सामान्य होते हैं तो पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी.

पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन ने रोहतांग जाकर हालात का जायजा लिया है. जिसको लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है, लेकिन रोहतांग के लिए स्थापित ग्रीन टैक्स बैरियर में सेवाएं पहले की तरह जारी है. रोहतांग दर्रे में अभी भी बर्फ के ढेर लगे हुए हैं. समय रहते हालाता सामान्य हुए तो पहले की तरह पर्यटक रोहतांग में बर्फ के दीदार कर सकेंगे.

पर्यटकों की पहली पसंद बनी अटल टनल

अटल टनल पर्यटकों की पहली पसंद बनी है, लेकिन इन दिनों पर्यटक मनाली का रुख करते हैं तो रोहतांग दर्रा ही सैलानियों की पहली पसंद बनेगा. डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने वाले आवश्यक वाहनों की आवाजाही को सुचारु रखने के चलते रोहतांग का दौरा किया है.

ये भी पढ़ें- बासी कोठी में नाबालिग लड़की ने लगाया फंदा, छानबीन में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.