कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. उद्घोषित अपराधी को अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्घोषित अपराधी निवासी अखाड़ा बाजार पर 11 दिसंबर 2011 को मोबाइल चोरी का मामला दर्ज हुआ था और उसके बाद यह मामला अदालत में चल रहा था. लेकिन उसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसके चलते अदालत से उसे उद्घोषित करार किया था. उसके बाद कुल्लू पुलिस के पीओ सेल ने इसे गिरफ्तार करने के लिए अपनी मुहिम शुरू कर दी थी.
हालांकि आरोपी बार-बार पुलिस की नजरों से बच रहा था लेकिन कुल्लू पुलिस के पीओ सेल ने उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद अब उद्घोषित अपराधी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है.
गौरव सिंह ने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर के द्वारा घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है और अन्य मामलों में भी कार्रवाई की तेज की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: अवैध खननकारियों पर कुल्लू पुलिस का धावा, वसूला 52 हजार का जुर्माना
ये भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी पर कांग्रेस की सियासी मजबूरी, कंगना के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रहे हैं कांग्रेस नेता