कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अटल टनल का लोकार्पण किया. हिमाचल प्रदेश में 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का निर्माण पूरा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने साउथ पोर्टल पर आयोजित समारोह में अटल टनल का लोकार्पण किया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटन टनल के ऊपर दो किलोमीटर ऊंचा पहाड़ है जिसका बोझ टनल ने उठाया है. पीएम ने कहा कि जो बोझ लाहौल स्पीति के और मनाली के लोग अपने कंधों पर उठाते थे वो बोझ अब टनल ने उठाया है.
पीएम ने कहा कि इस टनल ने यहां के लोगों को बोझमुक्त कर दिया है. लोगों का लाहौल स्पीति आना जाना बहुत आसान होना अपने आप में संतोष की गौरव की बात है. पीएम ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब पर्यटक कुल्लू मनाली से सिड्डू घी का नाश्ता करके यहां से निकलेंगे और लाहौल में जाकर चिलड़े का आनंद ले पाएंगे.