कुल्लू: लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर गिरने से तांदी पेट्रोल पंप और बीआरओ के साथ सड़क बहाली का काम कर रही निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का मिक्सिंग प्लांट तबाह हो गया है. सूचना मिलते ही प्रशासन ने एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया है.
लाहौल के तांदी में एलपीएस का पेट्रोल पंप इस बार ग्लेशियर की जद में आया है. बताया जा रहा है कि ग्लेशियर ने यहां पेट्रोल पंप के कार्यालय की छत व निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी का मिक्सिंग प्लांट को खास नुकसान पहुंचाया है.
मामले पर एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि तांदी में ग्लेशियर गिरने की प्रशासन को भी सूचना मिली है, लेकिन वहां नुकसान क्या हुआ है. अभी तक इसका पता नहीं चल सकता है. आपदा प्रबंधन की टीम से संपर्क किया गया है और मौके की रिपोर्ट मांगी गई है.
एसडीएम सुभाष गौतम ने कहा कि जिस जगह पर ग्लेशियर के गिरने की सूचना है वहां पहुंचना काफी मुश्किल है. रास्ते पर बर्फ काफी ज्यादा है. प्रशासन ने एक टीम को वहां पर भेजा है.
बता दें कि तांदी के पास ही इससे पहले भी ग्लेशियर के टूटने व भारी बर्फबारी के कारण बीआरओ की मशीन बर्फ के नीचे दब गई थी, वहीं एक बार फिर इस स्थल पर ग्लेशियर के गिरने से लाहौल के एक मात्र तांदी में मोजूद पेट्रोल पंप को नुकसान पहुंचाया है.
लाहौल-स्पीति में ग्लेशियरों के गिरने का दौर घाटी में जारी रहने से लोगों के दिलों में दहशत का माहौल है.केलांग पंचायत के उपप्रधान दोरजे उपासक का कहना है कि तांदी में ग्लेशियर के गिरने से यहां पेट्रोल पंप व निजी कंपनी के मिक्सिंग प्लांट को नुकसान पहुंचने की उन्हें भी सूचना मिली है.
लाहौल के स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में इस बार ग्लेशियरों के टूट कर गिरने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है.