ETV Bharat / state

हल्की बरसात में सड़क बनी नाला, तेज बहाव के बीच गुजरी गाड़ियां

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 2:59 PM IST

कुल्लू में इन दिनों हल्की सी बारिश में भी सड़कें पानी से भर जा रही हैं. जिला में सड़कों की हालत भी खराब बनी हुई है. हालांकि ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को सूचना दी है, लेकिन आलम यह है कि अभी तक इस पर कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है. ग्रामीणों में इसे लेकर खासा रोष है.

सड़क पर बह रहा नाला
सड़क पर बह रहा नाला

कुल्लू: जिला में बरसात के मौसम में सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है. उझी घाटी की हलान पंचायत की ओर जाने वाली सड़क से भी इन दिनों नाले का पानी गुजर रहा है. मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पंचायत हलान में भी इन दिनों ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हल्की सी बारिश होते ही यहां सड़क पर बनाई गई पुलियां ब्लॉक हो जाती हैं और नाले का पानी सड़क पर बहना शुरू हो जाता है. इस कारण सड़क की हालत भी खराब बनी हुई है. हालांकि ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को भी सूचना दी है, लेकिन आलम यह है कि अभी तक इस पर कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है. ग्रामीणों में भी इसे लेकर खासा रोष है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय ग्रामीण राजकुमार का कहना है कि सड़क पर लोक निर्माण विभाग की ओर से एक पुली का निर्माण किया गया है, जो काफी कम ऊंचाई पर है. नाले में पानी आने पर पुलियां ब्लॉक हो जाती हैं और सारा पानी बाहर बहना शुरू हो जाता है. सड़क पर नाला बहने के कारण सड़क खराब हो चुकी है और यहां से वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

स्थानीय ग्रामीण राजकुमार का कहना है कि बीते दिन भी नाले का पानी सड़कों पर बहता रहा और यहां से वाहनों को गुजरने में काफी मुश्किल हुई. ऐसे में लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क पर बनी पुली की समस्या को जल्द ठीक करना चाहिए. गौर रहे कि इन दिनों उझी घाटी में सेब का सीजन भी चला हुआ है, लेकिन खराब सड़क के चलते कई बार वाहन बगीचों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके चलते बागवानों को परेशानी हो रही है. पढ़ें: गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप

कुल्लू: जिला में बरसात के मौसम में सड़कों की हालत खस्ता बनी हुई है. उझी घाटी की हलान पंचायत की ओर जाने वाली सड़क से भी इन दिनों नाले का पानी गुजर रहा है. मनाली विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पंचायत हलान में भी इन दिनों ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हल्की सी बारिश होते ही यहां सड़क पर बनाई गई पुलियां ब्लॉक हो जाती हैं और नाले का पानी सड़क पर बहना शुरू हो जाता है. इस कारण सड़क की हालत भी खराब बनी हुई है. हालांकि ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को भी सूचना दी है, लेकिन आलम यह है कि अभी तक इस पर कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई है. ग्रामीणों में भी इसे लेकर खासा रोष है.

वीडियो रिपोर्ट.

स्थानीय ग्रामीण राजकुमार का कहना है कि सड़क पर लोक निर्माण विभाग की ओर से एक पुली का निर्माण किया गया है, जो काफी कम ऊंचाई पर है. नाले में पानी आने पर पुलियां ब्लॉक हो जाती हैं और सारा पानी बाहर बहना शुरू हो जाता है. सड़क पर नाला बहने के कारण सड़क खराब हो चुकी है और यहां से वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

स्थानीय ग्रामीण राजकुमार का कहना है कि बीते दिन भी नाले का पानी सड़कों पर बहता रहा और यहां से वाहनों को गुजरने में काफी मुश्किल हुई. ऐसे में लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क पर बनी पुली की समस्या को जल्द ठीक करना चाहिए. गौर रहे कि इन दिनों उझी घाटी में सेब का सीजन भी चला हुआ है, लेकिन खराब सड़क के चलते कई बार वाहन बगीचों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके चलते बागवानों को परेशानी हो रही है. पढ़ें: गिरी परियोजना में गाद आने से राजधानी में पानी की सप्लाई ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.