कुल्लू: जिले के भुंतर तहसील के तहत आने वाली खोखन पंचायत में बीते माह जले हुए रिकॉर्ड मामले में पंचायत सचिव ने रिकॉर्ड जलाने की बात को कबूल लिया है. पूछताछ के दौरान पंचायत सचिव ने माना कि उसने ही पंचायत घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर रिकॉर्ड को आग लगाई थी.
बता दें कि बीते 10 फरवरी की रात में पंचायत भवन में अचानक आग लग गई थी, जिससे पंचायत में रखा गया सारा रिकॉर्ड भी जलकर राख हो गया था. हालांकि पंचायत में गड़बड़ियों की आशंका के चलते बीडीओ कुल्लू द्वारा पहले ही जांच बिठाई गई थी और पंचायत के रिकॉर्ड को भी सील किया गया था, लेकिन आग लगने के कारण पूरा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया था.
बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव ने रिकॉर्ड इसलिए जलाया था, क्योंकि वो बार-बार हो रही पूछताछ और जांच से परेशान हो गया था. पुलिस ने रिकॉर्ड जलाने मामले में पंचायत सचिव को 25 दिनों के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस को पहले से ही पंचायत सचिव पर शक था. पंचायत का रिकॉर्ड जलने के बाद जब उन्होंने पंचायत सचिव को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने चोट लगने का बहाना कर पूछताछ के लिए आने से मना कर दिया.
डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि जब पुलिस ने गहनता से जांच की तो उसके पैरों में जलने के निशान पाए गए और मेडिकल रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई कि ये निशान जलने के कारण ही हुए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सख्ती से सचिव से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया.