कुल्लूः जयराम सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश का बजट पारित किया गया जिसमें युवा, किसान व अन्य वर्गों के लिए भी कई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. ऐसे में जिला के लोगों से भी बजट की सराहना मिल रही है. अब ये देखना बाकि होगी कि बजट कहां तक लोगों की उम्मीदों की खर उतरता है.
प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा में तीसरी बार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट पेश किया गया है. इस बजट में जहां युवा वर्ग के लिए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं रखी गई. वहीं, किसान सहित अन्य वर्गों के लिए भी बजट में सरकार द्वारा प्रयास किया गया है. ईटीवी भारत ने जब कुल्लू में लोगों से बजट के बारे में चर्चा की तो ज्यदातर लोगों ने जयराम ठाकुर के बजट की सराहना की है.
स्थानीय निवासी अभिनंदन घई का कहना है कि प्रदेश सरकार का बजट सराहनीय है. इस बजट में युवा वर्ग के लिए भी स्वरोजगार की बात कही गई है. सरकार द्वारा नई ट्राउट इकाइयों को खोलने व रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का प्रयास सराहनीय कदम है.
वहीं, स्थानीय निवासी रिंकू का कहना है कि प्रदेश की पंचायतों को नशा मुक्त करने के लिए बजट का प्रावधान करना भी बेहतर कदम है. अगर सरकार प्रदेश से तंबाकू सहित अन्य नशीले पदार्थों पर रोकथाम लगाती है तो सरकार के नशा निवारण कार्यक्रम को भी काफी सहयोग मिलेगा.
जिला कुल्लू के जितेंद्र का कहना है कि इस बजट में सरकार ने युवा, किसान बागवान सहित अन्य उद्यमियों का ध्यान रखा है जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर भी कम होगी.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा बजट में जहां किसानों के लिए सिंचाई योजनाओं को प्राथमिकता पर रखा गया है. वहीं, युवाओं के लिए भी कई तरह की योजनाओं का प्रावधान किया गया है. जिससे प्रदेश का युवा लाभान्वित होगा, लेकिन ये देखना बाकि रहेगा कि धरातल पर भी ये योजनाएं उतर पाती हैं या नहीं.
ये भी पढ़ेंः बजट 2020-21: 25 लाख बढ़ी विधायक निधी, अब मिलेंगे 1 करोड़ 75 लाख