कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस ने सैंज घाटी में 114.50 किलोग्राम क्रिस्टल और साढ़े छह किलोग्राम नाग छतरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घर पर छापा मारा. पुलिस की इस कार्रवाई से पूरी सैंज घाटी में हड़कंप मच गया है.
कुल्लू पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सैंज घाटी में क्रिस्टल व नाग छतरी का अवैध कारोबार हो रहा है. इसके लिए भुंतर थाना पुलिस की एक टीम का गठन कर रैला गांव के निवासी तीर्थ राम के घर में छापा मारा गया. छापे के दौरान घर से 114 किलो 50 ग्राम क्रिस्टल व 6 किलो 50 ग्राम नाग छतरी बरामद हुई है.
एसपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि नशे और अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: आठवें दिन भी नहीं निकला कोई हल, रोजगार की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हैं ग्रामीण