कुल्लू: भुंतर पुलिस ने नशे के सौदागर को 1 किलो 323 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोहरानाला में टीम ने जब एक युवक को जांच के लिए रोका तो वह घबरा गया. उसके बाद उसकी जांच की गई तो उसके पास से 1 किलो 323 ग्राम चरस मिली.
आज किया जाएगा कोर्ट में पेश
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी लाभ सिंह, मंडी जिले के बथेरी का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह नशे की खेप कहां से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया जिले में नशा तस्करों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है. कई मामलों में नशा तस्करों की संपत्ति को भी जब्त किया गया है. नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी.
मणिकर्ण घाटी में पकड़ाया था मुंबई का तस्कर
भुंतर पुलिस ने ही हाल ही में मणिकर्ण घाटी में एक युवक से 1 किलो 259 ग्राम चरस बरामद की थी. आरोपी टैक्सी में रखकर नशा लेकर जा रहा था. आरोपी की पहचान मोहम्मद अली सैयद, निवासी अंधेरी वेस्ट मुंबई के तौर पर की गई थी.
ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम फैसले होने की उम्मीद