कुल्लू: जिला की बंजार पुलिस ने सोमवार रात को चरस के साथ एक युवक को पकड़ा है. बंजार पुलिस की टीम ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस की टीम ने रात करीब एक बजे बंजार टीपू धार चौक पर नाका लगाया हुआ था.
इस दौरान पुलिस ने एक युवक को 780 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी पोस्ट ऑफिस देओठा से बंजार की तरफ जा रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब 780 ग्राम नशे की खेप बरामद हुई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी युवक से चरस तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जिससे अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा सके.