कुल्लूः सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को मनाली से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस ने भुंतर के पास बुरी तरह से कुचल दिया. यह सड़क हादसा बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे के आसपास पेश आया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार भुंतर के कलैहली के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को वॉल्वो बस ने कुचल दिया. इस हादसे के दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की आंतड़ियां भी सड़क पर चिपक गई थी. युवक के शरीर के उपरी हिस्से की चिथड़े सड़क पर फैल गए. वहीं, घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. पुलिस ने मामला दर्जकर वॉल्वो के चालक को गिरफ्तार कर दिया है.
वहीं, एक दूसरे हादसा जिला कुल्लू के खडीहार में सामने आया है. 32 वर्षीय रूलदे राम पुत्र प्राणनाथ गांव बनसु डाकघर खडीहार के निवासी का पैर अचानक फिसल गया और गिरने के कारण घायल हो गया. बाद में इलाज कै दौरान कुल्लू अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.