ETV Bharat / state

मनाली में ट्रैफिक जाम की वायरल तस्वीर पुरानी है, जानिये इस फोटो का सच

मनाली में भारी ट्रैफिक जाम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन ये दावा बिल्कुल गलत है. ये तस्वीर पुरानी है. आखिर इस तस्वीर में क्या है और कब की है ये तस्वीर ? सच जानने के लिए पढ़े पूरी ख़बर (Manali traffic jam viral photo) (old image of heavy traffic jam in Manali) (Traffic jam in Manali) (Manali Traffic Jam)

मनाली में ट्रैफिक जाम की वायरल तस्वीर पुरानी है
मनाली में ट्रैफिक जाम की वायरल तस्वीर पुरानी है
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:43 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 4:23 PM IST

शिमला : हिमाचल में इन दिनों टूरिस्ट सीजन पीक पर है. पहले क्रिसमस और अब नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला से लेकर कसौली और धर्मशाला तक प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट पर्यटकों से गुलजार है. मनाली में भी इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें इन दिनों मनाली में लंबे ट्रैफिक जाम की बात कही जा रही है. (Manali traffic jam viral photo) (Manali traffic jam viral photo fact check)

वायरल फोटो में क्या है- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में पहाड़ की घुमावदार सड़क पर गाड़ियों की एक लंबी कतार दिख रही है. जिसमें दो से तीन लाइन में गाड़ियों की कतार दिख रही है. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान होकर पूछ रहे हैं कि ये फोटो असली है या नहीं ? (heavy traffic jam in manali)

कुछ यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है कि ये तस्वीर असली है
कुछ यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है कि ये तस्वीर असली है

दावा क्या है- सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब घूम रही है, ट्विटर पर manali या manali traffic लिखते ही ये तस्वीर सामने आ जाती है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर मनाली की है जहां इन दिनों ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि अटल टनल बनने के बाद रिकॉर्ड तोड़ वाहन मनाली पहुंचे हैं.

कई तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि मनाली में ट्रैफिक जाम का ये हाल है
कई तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि मनाली में ट्रैफिक जाम का ये हाल है

कुछ सोशल मीडिया यूजर इस तस्वीर को लेकर हैरान हैं तो कुछ चुटीले अंदाज कह रहे हैं कि ये साल का वो मौका है जब 99% आबादी मनाली पहुंच जाती है. इसी तरह के कई कमेंट और पोस्ट के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इस तस्वीर को ले रहे हैं
सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इस तस्वीर को ले रहे हैं

तस्वीर मनाली की है?- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर मनाली की ही है. ये मनाली में नेहरू कुंड के पास की तस्वीर हैं. जहां आगे जाकर एक रास्ता अटल टनल और दूसरा रास्ता रोहतांग की ओर निकलता है. लेकिन ये तस्वीर पुरानी है. (old image of heavy traffic jam in Manali)

ये तस्वीर कब की है- मनाली की वायल हो रही इस फोटो का सच जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. जिसके बाद यही फोटो TravelMenu नाम के फेसबुक पेज पर मिली जो इसी साल 10 जुलाई को पोस्ट की गई थी और लिखा था कि ये ज्यादा कुछ नहीं है, मनाली का एक सामान्य दिन है.

Travelmenu नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 10 जुलाई को पोस्ट की गई थी
Travelmenu नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 10 जुलाई को पोस्ट की गई थी

यही तस्वीर Raid De Himalaya नाम के फेसबुक पेज पर भी मिली. जिसे मनाली की बताया गया था. इन दोनों तस्वीरों से ये साफ हो गया कि ये तस्वीर पुरानी है. जो अब सोशल मीडिया पर तैर रही है. (Traffic jam in Manali) (Manali Traffic Jam)

Raid de Himalaya नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 11 जुलाई को पोस्ट की गई थी
Raid de Himalaya नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 11 जुलाई को पोस्ट की गई थी

इससे भी पुरानी है ये तस्वीर- इन दोनों ही फेसबुक पेज पर एक चीज कॉमन है. दोनों पोस्ट में तस्वीर खींचने वाले का नाम यश हांडा बताया गया था. जिसके बाद हमें ये तस्वीर यश हांडा के इंस्टाग्राम theyashhanda पर मिली. खास बात ये है कि इस इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये तस्वीर इसी साल 27 जनवरी को पोस्ट की गई थी.

ये तस्वीर 27 जनवरी 2022 को theyashhanda नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट की गई थी
ये तस्वीर 27 जनवरी 2022 को theyashhanda नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट की गई थी

मनाली हिमाचल ही नहीं देश के बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट में शुमार है. जहां हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. इस बार भी क्रिसमस के दिन 24 घंटे में 19 हजार से अधिक गाड़ियां अटल टनल से गुजरी थीं. क्रिसमस के बाद नए साल पर भी काफी पर्यटक वहां पहुंचे हैं, जिसकी वजह से मनाली में टूरिस्ट सीजन के दौरान आम बात है लेकिन सोशल मीडिया पर मनाली के ट्रैफिक जाम की वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है.

ये भी पढ़ें: Welcome 2023: नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार, 31 दिसंबर तक सभी होटल बुक

शिमला : हिमाचल में इन दिनों टूरिस्ट सीजन पीक पर है. पहले क्रिसमस और अब नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला से लेकर कसौली और धर्मशाला तक प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट पर्यटकों से गुलजार है. मनाली में भी इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें इन दिनों मनाली में लंबे ट्रैफिक जाम की बात कही जा रही है. (Manali traffic jam viral photo) (Manali traffic jam viral photo fact check)

वायरल फोटो में क्या है- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में पहाड़ की घुमावदार सड़क पर गाड़ियों की एक लंबी कतार दिख रही है. जिसमें दो से तीन लाइन में गाड़ियों की कतार दिख रही है. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान होकर पूछ रहे हैं कि ये फोटो असली है या नहीं ? (heavy traffic jam in manali)

कुछ यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है कि ये तस्वीर असली है
कुछ यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है कि ये तस्वीर असली है

दावा क्या है- सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब घूम रही है, ट्विटर पर manali या manali traffic लिखते ही ये तस्वीर सामने आ जाती है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर मनाली की है जहां इन दिनों ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि अटल टनल बनने के बाद रिकॉर्ड तोड़ वाहन मनाली पहुंचे हैं.

कई तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि मनाली में ट्रैफिक जाम का ये हाल है
कई तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि मनाली में ट्रैफिक जाम का ये हाल है

कुछ सोशल मीडिया यूजर इस तस्वीर को लेकर हैरान हैं तो कुछ चुटीले अंदाज कह रहे हैं कि ये साल का वो मौका है जब 99% आबादी मनाली पहुंच जाती है. इसी तरह के कई कमेंट और पोस्ट के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इस तस्वीर को ले रहे हैं
सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने अंदाज में इस तस्वीर को ले रहे हैं

तस्वीर मनाली की है?- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर मनाली की ही है. ये मनाली में नेहरू कुंड के पास की तस्वीर हैं. जहां आगे जाकर एक रास्ता अटल टनल और दूसरा रास्ता रोहतांग की ओर निकलता है. लेकिन ये तस्वीर पुरानी है. (old image of heavy traffic jam in Manali)

ये तस्वीर कब की है- मनाली की वायल हो रही इस फोटो का सच जानने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. जिसके बाद यही फोटो TravelMenu नाम के फेसबुक पेज पर मिली जो इसी साल 10 जुलाई को पोस्ट की गई थी और लिखा था कि ये ज्यादा कुछ नहीं है, मनाली का एक सामान्य दिन है.

Travelmenu नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 10 जुलाई को पोस्ट की गई थी
Travelmenu नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 10 जुलाई को पोस्ट की गई थी

यही तस्वीर Raid De Himalaya नाम के फेसबुक पेज पर भी मिली. जिसे मनाली की बताया गया था. इन दोनों तस्वीरों से ये साफ हो गया कि ये तस्वीर पुरानी है. जो अब सोशल मीडिया पर तैर रही है. (Traffic jam in Manali) (Manali Traffic Jam)

Raid de Himalaya नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 11 जुलाई को पोस्ट की गई थी
Raid de Himalaya नाम के फेसबुक पेज पर ये तस्वीर 11 जुलाई को पोस्ट की गई थी

इससे भी पुरानी है ये तस्वीर- इन दोनों ही फेसबुक पेज पर एक चीज कॉमन है. दोनों पोस्ट में तस्वीर खींचने वाले का नाम यश हांडा बताया गया था. जिसके बाद हमें ये तस्वीर यश हांडा के इंस्टाग्राम theyashhanda पर मिली. खास बात ये है कि इस इंस्टाग्राम एकाउंट पर ये तस्वीर इसी साल 27 जनवरी को पोस्ट की गई थी.

ये तस्वीर 27 जनवरी 2022 को theyashhanda नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट की गई थी
ये तस्वीर 27 जनवरी 2022 को theyashhanda नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट की गई थी

मनाली हिमाचल ही नहीं देश के बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट में शुमार है. जहां हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. इस बार भी क्रिसमस के दिन 24 घंटे में 19 हजार से अधिक गाड़ियां अटल टनल से गुजरी थीं. क्रिसमस के बाद नए साल पर भी काफी पर्यटक वहां पहुंचे हैं, जिसकी वजह से मनाली में टूरिस्ट सीजन के दौरान आम बात है लेकिन सोशल मीडिया पर मनाली के ट्रैफिक जाम की वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है.

ये भी पढ़ें: Welcome 2023: नए साल के जश्न के लिए मनाली पर्यटकों से गुलजार, 31 दिसंबर तक सभी होटल बुक

Last Updated : Dec 29, 2022, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.