कुल्लू: जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद रामस्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई. इस बैठक में बंजार के विधायक सुरेन्द्र सिंह शौरी, जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर सहित अन्य लोग इस बैठक से विभिन्न स्थानों से वर्चुअली जुड़े.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेकों विकास और जन कल्याण की योजनाएं लागू की हैं जो गांव के जन-जन तक पहुंच रही हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन सभी केन्द्रीय योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जाना आवश्यक है ताकि पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ प्राप्त हो सके.
सांसद ने की मनरेगा की प्रगति की समीक्षा
मनरेगा की प्रगति की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि कुल्लू जिला में कुल 93 हजार 863 जाॅब कार्ड धारक हैं जिनमें 41 हजार 505 परिवारों को रोजगार प्रदान कर 14.45 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए हैं. 11457 लोगों ने 100 दिनों का रोजगार अर्जित किया है. मजदूरी पर कुल 2,790 लाख रुपये व्यय किए गए हैं. आगामी मार्च तक 18 लाख कार्य दिवस अर्जित करने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए. उन्होंने कहा कि जिला में चालू वित्त वर्ष के लिए 132 आवासों का लक्ष्य है जिनमें से 105 स्वीकृत करके 60 लाख की राशि आवंटित की गई है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए अवगत करवाया गया कि जिला में 284 स्वयं सहायता समूहों का गठन करके 77 समूहों को 107 लाख रुपये के ऋण प्रदान किए गए हैं.
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में जिला को 39.24 करोड़
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आज तक कुल 39.24 करोड़ की धनराशि विभिन्न पांच बैच में जिला को आ चुकी है. इस राशि में से 28 करोड़ व्यय करके 74,123 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की गई है. सांसद ने कहा कि 11 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च करने को है और अधिकारियों को इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण घटक है और इसमें लक्ष्यों को हर हालत में हासिल किया जाना चाहिए.
अम्रुत योजना में कुल्लू नगर परिषद को 6 करोड़
अम्रुत योजना में कुल्लू नगर परिषद को 6 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है जिसे साल 2021 तक खर्च करने का लक्ष्य है. कुल्लू में दो बड़ी पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है और अनेक सौंदर्यीकरण योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है. उज्जवला योजना के तहत जिला में 12,406 गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. लाॅकडाउन के दौरान प्रत्येक लाभार्थी परिवार को तीन-तीन निःशुल्क रिफिल प्रदान कर 32,117 रिफिल प्रदान किए गए. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते कुछ योजनाओं के निर्माण में विलंब अवश्य हुआ है लेकिन अब इसकी पूर्ति के लिए दोगुणी रफ्तार के साथ कार्य करने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पहले चरण में स्वीकृत 43 कार्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पहले चरण में 43 कार्य स्वीकृत हुए थे जिनमें से 10 पूरे कर लिए हैं और 33 पर काम जारी है. चरण-2 में 80 करोड़ रुपये की पांच कार्य स्वीकृत हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष 48 किलोमीटर सड़कों का निर्माण, 65 किलोमीटर की सोलिंग, 5 किमी टारिंग व दो पुलों के निर्माण के लक्ष्य को मार्च, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मोटापे के साथ हाई ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर का शिकार हो रहे हिमाचली, देखिये हिमाचल का हेल्थ रिपोर्ट कार्ड