ETV Bharat / state

निरमंड पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा, 80 हजार रुपये बरामद - निरमंड पुलिस ने 9 पुलिस को पकड़ा

निरमंड पुलिस थाना के तहत शटल धार में दबिश देकर पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा है. पुलिस ने इस दौरान मौके से 80100 रुपये मौके से बरामद भी किया है. निरमण्ड पुलिस सभी के खिलाफ पीजी एक्ट की धारा 3 और 4 क तहत मामला दर्ज कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:48 PM IST

आनी/कुल्लू: निरमंड पुलिस थाना के तहत शटलधार में बुधवार रात को दबिश देकर पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि निरमण्ड पुलिस का एक दल अवेरी नामक जगह पर गश्त कर रही थी, इस दौरान किसी ने सूचना दी कि शटलधार में यशपाल के घर पर जुआ खेला जा रहा है.

मामले की सूचना पर पुलिस ने उक्त जगह पर दबिश देकर शिमला जिला के सुन्नी तहसील के गधेरी गांव निवासी मुकेश ठाकुर, निरमंड की पोषणा पंचायत बुंग निवासी 33 वर्षीय नीमा राम, रोहड़ू के कलगांव निवासी 37 वर्षीय रवि दत्ता, पोषणा निवासी 45 वर्षीय यशपाल, शिमला के कलेली निवासी 39 वर्षीय शशि कपूर, रोहड़ू के 29 वर्षीय बलवंत, शिमला जिला की कोटखाई तहसील के बागी निवासी 45 वर्षीय ब्रिज लाल, रोहड़ू के टिक्कर निवासी 66 वर्षीय कृष्ण दास और निरमंड के बायल निवासी 32 वर्षीय दिवेश कुमार को जुआ खेलते पकड़ा.

पुलिस ने इस दौरान मौके से 80100 रुपये मौके से बरामद भी किया है. निरमंड पुलिस सभी के खिलाफ पीजी एक्ट की धारा 3 और 4 क तहत मामला दर्ज कर लिया है.

आनी/कुल्लू: निरमंड पुलिस थाना के तहत शटलधार में बुधवार रात को दबिश देकर पुलिस ने 9 जुआरियों को पकड़ा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि निरमण्ड पुलिस का एक दल अवेरी नामक जगह पर गश्त कर रही थी, इस दौरान किसी ने सूचना दी कि शटलधार में यशपाल के घर पर जुआ खेला जा रहा है.

मामले की सूचना पर पुलिस ने उक्त जगह पर दबिश देकर शिमला जिला के सुन्नी तहसील के गधेरी गांव निवासी मुकेश ठाकुर, निरमंड की पोषणा पंचायत बुंग निवासी 33 वर्षीय नीमा राम, रोहड़ू के कलगांव निवासी 37 वर्षीय रवि दत्ता, पोषणा निवासी 45 वर्षीय यशपाल, शिमला के कलेली निवासी 39 वर्षीय शशि कपूर, रोहड़ू के 29 वर्षीय बलवंत, शिमला जिला की कोटखाई तहसील के बागी निवासी 45 वर्षीय ब्रिज लाल, रोहड़ू के टिक्कर निवासी 66 वर्षीय कृष्ण दास और निरमंड के बायल निवासी 32 वर्षीय दिवेश कुमार को जुआ खेलते पकड़ा.

पुलिस ने इस दौरान मौके से 80100 रुपये मौके से बरामद भी किया है. निरमंड पुलिस सभी के खिलाफ पीजी एक्ट की धारा 3 और 4 क तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.