कुल्लू: जिला कुल्लू में हेरोइन की सप्लाई करने वाले नाइजीरियन नागरिक को पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को कुल्लू ले आई है, जहां उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चार मार्च को कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने भुंतर थाना के तहत एक आरोपी गंगा सिंह उर्फ किशू पुत्र श्याम चंद निवासी भुंतर को 26.8 ग्राम हेरोइन लाने की कोशिश में रोपा बैरियर पर गिरफ्तार किया गया था. आरोपी पर धारा-21, 25 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया और इसकी गाड़ी को भी जब्त किया गया.
एस कुल्लू ने की मामले की पुष्टी
वहीं, पूछताछ में पता चला कि गंगा सिंह ने यह हेरोइन दिल्ली से खरीदी थी. टीम ने हेरोइन के सप्लायर अफ्रीकन नागरिक को आइडेंटिफाई करके स्पेशल टीम द्वारा इस अफ्रीकी देश नाइजीरिया के नागरिक को एनडीपीएस एक्ट की धारा-29 के तहत दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया.
अवैध तरीके से भारत में रह रहा था आरोपी
एसपी कुल्लू ने बताया कि आरोपी के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है और यह गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था. इसके खिलाफ फॉरनर एक्ट की धारा-14 के तहत भी कार्रवाई की गई है. आरोपी को पहले भी दो मुकदमों जिनमे एक में 32 ग्राम हेरोइन, दूसरे में 22 ग्राम हेरोइन और 3 ग्राम कोकेन के केस में कुल्लू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है.
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
विदेशी आरोपी को 2014 में हेरोइन सप्लाई करने के जुर्म में चंडीगढ़ पुलिस द्वारा भी गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान इजू चुकवू उर्फ चार्ल्स के रुप में हुई है.
जुलाई 2019 से अब तक 26 विदेशी नागरिक गिरफ्तार
वहीं, कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से अभी तक 26 विदेशी नागरिकों को ड्रग्स के अवैध तस्करी के अपराध में गिरफ्तार किया है. इनमें से 20 आरोपी हेरोइन और चिट्टा के सप्लायर है, जो अफ्रीकी मूल के हैं, उन्हे दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें से 18 अफ्रीकन अभी भी जेल में बंद हैं.
पढ़ें: महिला दिवस विशेष: हिमाचल महिला पुलिस को सलाम, नारी शक्ति को बॉलीवुड की शुभकामनाएं
पढ़ें: रविवार को प्रदेश में कोरोना के 59 नए केस किए गए रिपोर्ट, फिर 600 के पार हुए सक्रिय मामले