कुल्लूः नशे तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसने की कवायद जारी है. एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ कर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई का संदेश दिया है. जिससे जिले में चरस, सिंथेटिक नशे का धंधा करने वाले माफिया में हड़कंप मच गया है.
अब पुलिस इस पूरे प्रकरण को खंगालने में जुट गई है. आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही हैं. इसके आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी. क्रिस्टल स्टोन के साथ व्यक्ति चरस और अफीम को कहां से खरीदता था और कहां इसे बेचा करता था, इसकी पूछताछ की जा रही है. कुल्लू पुलिस ने पूरी योजना के तहत भुंतर के साथ लगते नरैश गांव में एक व्यक्ति के घर में छापामारी कर 215 ग्राम चरस, 117 ग्राम अफीम, 41120 रुपयों की नकदी बरामद की थी.
दूसरे घर की तलाशी के दौरान 268 किलो क्रिस्टल स्टोन भी बरामद किया था, जिसे 16 सेब के डिब्बों में सील कर रखा गया था. बताया जा रहा है कि क्रिस्टल स्टोन की कीमत लाखों में है, जो आभूषण में लगाया जाता है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस पूरे मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ेंः देवभूमि के छात्रों ने सीखा सिक्कों में छिपे इतिहास को पढ़ना, कमा सकते हैं रुपये