ETV Bharat / state

Nirmand murder case Update: निरमंड हत्याकांड में तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार - Nirmand murder case

Nirmand murder case Update: कुल्लू के उपमंडल निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस की टीम ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मंगलवार को राजस्थान के एक व्यापारी की तीन लोगों ने हत्या कर दी थी जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, बुधवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Nirmand murder case
एसपी ऑफिस कुल्लू.
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:27 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस की टीम ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी की पहचान विशाल निवासी दरबाथू जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां पर उन्हें 3 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है. रामेश्वर वर्मा की पहचान राजस्थान के कोटा निवासी कोटा के रंगबाड़ी रोड के रूप में हुई है. 40 साल का रामेश्वर वर्मा कुल्लू के निरमंड में बूढ़ी दिवाली मेले में स्टॉल लगाने के लिए पहुंचा था. (Nirmand murder case Update)

रामेश्वर वर्मा ने मेले में रिंग फेंकने की दुकान लगाई थी और तीन युवकों के द्वारा डंडे के साथ उसकी पिटाई की गई. जिसके चलते उसके सिर पर काफी चोट आई और सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, मेले में ढाबा चला रहे सुमित ने पुलिस को इस बारे जानकारी दी. सुमित ने बताया कि जब वह ढाबे में अपने लोगों को खाना खिला रहा था तो उसे लड़ाई झगड़ा होने का शोर सुनाई दिया. वहां पर उसने देखा कि एक व्यक्ति को 3 लोग पीट रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि वारदात मामूली कहासुनी पर शुरू हुई थी.

सोमवार के दिन मृतक रामेश्वर वर्मा का अवैध रूप से सट्टे का काम करने का चालान भी काटा गया था. जिस पर उसने साथ दुकान लगाने वाले दुकानदारों के भी नाम लिए थे. इसके बाद ही तीनों आरोपियों की उसके साथ बहस शुरू हुई थी और यह बहस मारपीट में बदल गई. वहीं, कुल्लू पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया है और अब आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- Kullu: निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की पीट -पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस की टीम ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी की पहचान विशाल निवासी दरबाथू जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां पर उन्हें 3 दिसंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया है. रामेश्वर वर्मा की पहचान राजस्थान के कोटा निवासी कोटा के रंगबाड़ी रोड के रूप में हुई है. 40 साल का रामेश्वर वर्मा कुल्लू के निरमंड में बूढ़ी दिवाली मेले में स्टॉल लगाने के लिए पहुंचा था. (Nirmand murder case Update)

रामेश्वर वर्मा ने मेले में रिंग फेंकने की दुकान लगाई थी और तीन युवकों के द्वारा डंडे के साथ उसकी पिटाई की गई. जिसके चलते उसके सिर पर काफी चोट आई और सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं, मेले में ढाबा चला रहे सुमित ने पुलिस को इस बारे जानकारी दी. सुमित ने बताया कि जब वह ढाबे में अपने लोगों को खाना खिला रहा था तो उसे लड़ाई झगड़ा होने का शोर सुनाई दिया. वहां पर उसने देखा कि एक व्यक्ति को 3 लोग पीट रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि वारदात मामूली कहासुनी पर शुरू हुई थी.

सोमवार के दिन मृतक रामेश्वर वर्मा का अवैध रूप से सट्टे का काम करने का चालान भी काटा गया था. जिस पर उसने साथ दुकान लगाने वाले दुकानदारों के भी नाम लिए थे. इसके बाद ही तीनों आरोपियों की उसके साथ बहस शुरू हुई थी और यह बहस मारपीट में बदल गई. वहीं, कुल्लू पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया है और अब आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- Kullu: निरमंड में राजस्थान के कारोबारी की पीट -पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.