कुल्लू: नगर परिषद और नगर पंचायत भुंतर में रविवार को होने वाले चुनावों के लिए पोलिंग पार्टियां ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर रवाना हो गई है. कुल्लू नगर परिषद में 15 और नगर पंचायत भुंतर में 7 बूथों पर पोलिंग पार्टी तैनात रहेगी. मुख्यालय खोरी रोपा में सभी पोलिंग पार्टियों को अंतिम चुनावी रिहर्सल भी करवाई गई. चुनावों के लिए उन्हें ईवीएम सहित अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है. इस दौरान एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया विशेष रूप से मौजूद रहे.
15 मतदान केंद्र किए चिन्हित
कुल्लू नगर परिषद में 15 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं और सभी मतदान केंद्रों में 7 लोगों की टीम मौजूद रहेगी, जिनमें एक पर्यवेक्षक, 3 पोलिंग ऑफिसर, एक आशा वर्कर और 2 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहेंगे. एसडीएम डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि रविवार सुबह 7:00 बजे मॉक पोलिंग कर्मचारियों के द्वारा की जाएगी.
कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात बरतने के निर्देश
वहीं, 8:00 बजे से मतदान भी शुरू हो जाएगा. सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आज शाम तक ही अपने मतदान केंद्रों में सारी तैयारियों को पूरा कर लें. कोरोना के नियमों की अवहेलना ना हो इसकी भी विशेष रूप से ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से ही लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आ सकेंगे.
गौर है कि जिला कुल्लू के कुल्लू नगर परिषद, मनाली नगर परिषद, नगर पंचायत भुंतर और बंजार में रविवार को नगर निकायों के चुनाव होने हैं, जिसके लिए प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
ये भी पढ़ेंः- हमीरपुर: 4 नगर निकायों में 118 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला