ETV Bharat / state

14 हजार से अधिक मतदाता तय करेंगे नगर परिषद कुल्लू के उम्मीदवारों का भविष्य - कुल्लू में नगर परिषद चुनाव की खबरें

चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. कुल्लू नगर परिषद में पुरुष मतदाता कुल 7239 हैं, जबकि महिला मतदाता 6910 हैं. अब वार्ड अनुसार बात करें तो वार्ड नंबर एक में पुरुष मतदाता 581, महिला मतदाता 561 और कुल मतदाता 1142 हैं. वार्ड नंबर दो में पुरुष मतदाता 730, महिला मतदाता 620 और कुल मतदाता 1350 हैं.

panchayat election
panchayat election
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:32 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में नगर परिषद का चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. देखना यह होगा कि कुल्लू नगर परिषद एरिया की जनता भाजपा और कांग्रेस को देखकर अपने मताधिकारियों का प्रयोग करेगी या वार्डों के विकास को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा. कुल्लू नगर परिषद में पुरुष मतदाता कुल 7239 हैं, जबकि महिला मतदाता 6910 हैं. अब वार्ड अनुसार बात करें तो वार्ड नंबर एक में पुरुष मतदाता 581, महिला मतदाता 561 और कुल मतदाता 1142 हैं. वार्ड नंबर दो में पुरुष मतदाता 730, महिला मतदाता 620 और कुल मतदाता 1350 हैं.

वार्ड नंबर तीन में पुरुष मतदाता 504, महिला मतदाता 394 और कुल मतदाता 898 हैं. वार्ड नंबर चार में पुरुष मतदाता 876, महिला मतदाता 899 हैं. इस वार्ड में कुल मतदाता 1775 हैं. यहां पर महिला मतदाता ज्यादा हैं. वहीं, वार्ड नंबर पांच में पुरुष मतदाता 434, महिला मतदाता 410 और कुल मतदाता 844 हैं. वार्ड नंबर छह में पुरुष मतदाता 552, महिला मतदाता 437 और कुल मतदाता 989 हैं. वहीं, वार्ड नंबर सात में पुरुष मतदाता 430, महिला मतदाता 411 और कुल मतदाता 838 हैं. वहीं, वार्ड नंबर नौ में पुरुष मतदाता 853, महिला मतदाता 785 और कुल मतदाता 1638 हैं.

वार्ड नंबर दस में पुरुष मतदाता 890, महिला मतदाता 921 और कुल मतदाता 1811 हैं. इसके अलावा नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में पुरुष मतदाता 962, महिला मतदाता 1048 और कुल मतदाता 2010 हैं. मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदाता नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में हैं. दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर दस और तीसरे नंबर पर वार्ड नंबर चार है. सबसे कम संख्या में मतदाता वार्ड नंबर आठ में हैं. वार्ड नंबर छह में 989 कुल मतदाता हैं और यही वार्ड काफी हॉट माना जा रहा है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस से दो दिग्गज चुनावी जंग में हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी. यहां पर 989 मतदाता किसे अपना पार्षद चुनेंगे.

मतदाताओं को रिझाने में जुटी पार्टियां

हालांकि कई वार्डों में पिछले पांच सालों में विकास हुआ है. कई वार्डों में विकास हुआ ही नहीं है. अब इस बार नगर परिषद एरिया के 14 हजार से अधिक मतदाता किसे नगर परिषद की सरदारी देंगे. यह समय ही बताएगा. भाजपा और कांग्रेस भी नगर परिषद कुल्लू की कुर्सी को लेकर अंदरखाते मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं.

बता दें कि अब तक जो प्रशासन के पास नगर परिषद के कुल मतदाताओं का आंकड़ा है, वह 14,149 है. मतदाता बढ़ने के आसार भी हैं क्योंकि जो मतदाता मतदाता सूची से छूटे थे, उन्हें सूची में डालने का कार्य चला हुआ है. नगर परिषद कुल्लू की बात करें तो यहां पर पुरुष मतदाता महिला मतदाताओं से ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

कुल्लू: जिला कुल्लू में नगर परिषद का चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा. देखना यह होगा कि कुल्लू नगर परिषद एरिया की जनता भाजपा और कांग्रेस को देखकर अपने मताधिकारियों का प्रयोग करेगी या वार्डों के विकास को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा. कुल्लू नगर परिषद में पुरुष मतदाता कुल 7239 हैं, जबकि महिला मतदाता 6910 हैं. अब वार्ड अनुसार बात करें तो वार्ड नंबर एक में पुरुष मतदाता 581, महिला मतदाता 561 और कुल मतदाता 1142 हैं. वार्ड नंबर दो में पुरुष मतदाता 730, महिला मतदाता 620 और कुल मतदाता 1350 हैं.

वार्ड नंबर तीन में पुरुष मतदाता 504, महिला मतदाता 394 और कुल मतदाता 898 हैं. वार्ड नंबर चार में पुरुष मतदाता 876, महिला मतदाता 899 हैं. इस वार्ड में कुल मतदाता 1775 हैं. यहां पर महिला मतदाता ज्यादा हैं. वहीं, वार्ड नंबर पांच में पुरुष मतदाता 434, महिला मतदाता 410 और कुल मतदाता 844 हैं. वार्ड नंबर छह में पुरुष मतदाता 552, महिला मतदाता 437 और कुल मतदाता 989 हैं. वहीं, वार्ड नंबर सात में पुरुष मतदाता 430, महिला मतदाता 411 और कुल मतदाता 838 हैं. वहीं, वार्ड नंबर नौ में पुरुष मतदाता 853, महिला मतदाता 785 और कुल मतदाता 1638 हैं.

वार्ड नंबर दस में पुरुष मतदाता 890, महिला मतदाता 921 और कुल मतदाता 1811 हैं. इसके अलावा नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में पुरुष मतदाता 962, महिला मतदाता 1048 और कुल मतदाता 2010 हैं. मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मतदाता नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 में हैं. दूसरे नंबर पर वार्ड नंबर दस और तीसरे नंबर पर वार्ड नंबर चार है. सबसे कम संख्या में मतदाता वार्ड नंबर आठ में हैं. वार्ड नंबर छह में 989 कुल मतदाता हैं और यही वार्ड काफी हॉट माना जा रहा है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस से दो दिग्गज चुनावी जंग में हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी. यहां पर 989 मतदाता किसे अपना पार्षद चुनेंगे.

मतदाताओं को रिझाने में जुटी पार्टियां

हालांकि कई वार्डों में पिछले पांच सालों में विकास हुआ है. कई वार्डों में विकास हुआ ही नहीं है. अब इस बार नगर परिषद एरिया के 14 हजार से अधिक मतदाता किसे नगर परिषद की सरदारी देंगे. यह समय ही बताएगा. भाजपा और कांग्रेस भी नगर परिषद कुल्लू की कुर्सी को लेकर अंदरखाते मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं.

बता दें कि अब तक जो प्रशासन के पास नगर परिषद के कुल मतदाताओं का आंकड़ा है, वह 14,149 है. मतदाता बढ़ने के आसार भी हैं क्योंकि जो मतदाता मतदाता सूची से छूटे थे, उन्हें सूची में डालने का कार्य चला हुआ है. नगर परिषद कुल्लू की बात करें तो यहां पर पुरुष मतदाता महिला मतदाताओं से ज्यादा हैं.

ये भी पढ़ें- सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.