कुल्लू: कोरोना के खौफ के चलते जहां अभी भी प्रदेश में स्कूल बंद पड़े हैं. वहीं, शिक्षा विभाग भी छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवा रहा है. ऑनलाइन शिक्षा में छात्रों को मदद मिल सके इसके लिए तकनीकी उपकरणों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है.
जिला कुल्लू में भी शिक्षा विभाग के निर्देशों के बाद से स्कूल बंद चल रहे हैं और सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे ऑनलाइन शिक्षा की ओर ज्यादा ध्यान दें ताकि बच्चों का पढ़ाई में भविष्य बर्बाद ना हो सके, ऐसे में अभिभावकों के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गया क्योंकि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए कंप्यूटर इंटरनेट व मोबाइल जैसे तकनीकी उपकरण काफी जरूरी बन गए.
लॉकडाउन से लेकर अभी तक मोबाइल की दुकानों में जमकर एंड्राइड फोन की खरीदारी हो रही है. वहीं, मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के सिम अभिभावक खरीद रहे हैं, लेकिन कंप्यूटर की दुकानों पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. लॉकडाउन से लेकर अभी तक कंप्यूटर की दुकानों में मंदी ही छाई हुई है.
अभिभावक या अन्य कोई भी ग्राहक नए कंप्यूटर व लैपटॉप खरीदने के लिए आगे नहीं आया है, लेकिन मोबाइल फोन की जमकर खरीदारी हो रही है. आलम यह है कि पिछले बचे हुए सभी मोबाइल फोन भी लॉक डाउन के दौर में बिक गए.
कुल मिलाकर कोरोना संकट काल में ऑनलाइन पढ़ाई को ट्रेंड में ला दिया है और बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि ऑनलाइन पढ़ाई, वर्क फ्रॉम होम जिंदगी का हिस्सा बन जाएगा, जिसकी बदौलत आने वाले दिनों में मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की मांग और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नवबहार तक एम्बुलेंस सड़क कार्य शुरू, सैंकड़ों लोगों को मिलेगी राहत