कुल्लू: जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में नगर परिषद के रैन बसेरे को आइसोलेशन सेंटर में जल्द स्थापित किया जाए, ताकि कुल्लू में होम आइसोलेशन की कमी से जूझ रहे लोगों को सुविधा मिल सके.
जिला कुल्लू के अखाड़ा बाजार में नगर परिषद के द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा निरीक्षण किया गया. वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए नगर परिषद कुल्लू के कार्य को भी सराहा.
रैन बसेरे को आइसोलेशन वार्ड में बदला जाए
इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी मौजूद रहे. विधायक सुंदर ठाकुर ने रैन बसेरे का निरीक्षण करने के बाद जिला प्रशासन से मांग रखी कि इस रैन बसेरे को आइसोलेशन वार्ड में बदला जाए. विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि नगर परिषद कुल्लू ने इसे आइसोलेशन वार्ड में बदलने की अनुमति दे दी है ऐसे में प्रशासन को भी गंभीरता से इस पर कार्य करना चाहिए.
विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि जिला कुल्लू में कई ऐसे लोग हैं. जो कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं और उनके पास घरों में आइसोलेशन की कोई व्यवस्था नहीं है. उन सभी मरीजों की परेशानियों को देखते हुए रैन बसेरे को अगर आइसोलेशन वार्ड में जल्द बदला जाता है तो वे लोग यहां पर आइसोलेशन होकर अपने स्वास्थ्य को स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं.
गौर रहे कि जिला कुल्लू में भी रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर लोग होम आइसोलेशन पर हैं तो सैकड़ों लोगों का कुल्लू कोविड अस्पताल में भी इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में हिमाचलियों को खूब भा रही शादियां, एक हफ्ते में 1 हजार 158 घरों में बजी शहनाइयां